मिर्ची वोटिंग सिग्नल : रेडियो मिर्ची की अनोखी पहल, ताकि मतदान के लिए बाहर आए हर मुंबईकर

देश में लोकसभा चुनाव की गूंज है और आमची मुंबई में 20 मई को मतदान होगा। मुंबई के लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकलें और अपने इस अधिकार का खुलकर इस्तेमाल करें, इसके लिए रेडियो मिर्ची ने एक खास पहल 'मिर्ची वोटिंग सिग्नल' की शुरुआत की है।

मिर्ची वोटिंग सिग्नल

मुंबई का प्रमुख रेडियो स्टेशन, मिर्ची मुंबई 'मिर्ची वोटिंग सिग्नल' (Mirchi Voting Signal) नाम से एक अभूतपूर्व अभियान चला रहा है। रेडियो मिर्ची के इस अभियान को बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) का साथ मिला है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को मतदान के अपने मौलिक अधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है। इस अभियान के तहत 15 मई से 17 मई, 2024 तक मुंबई के आइकॉनिक हेरिटेज लैंडमार्क छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के पास नगरपालिका मुख्यालय के सामने लाइव रेडियो स्टेशन और सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है।

'मिर्ची वोटिंग सिग्नल' सिर्फ एक अभियान न होकर मतदान का उत्साह पैदा करने वाला आंदोलन है। हर उम्र और क्षेत्र के लोगों को अपने शहर और अपने देश के भविष्य को आकार देने में अपने मतदान की शक्ति को पहचानने में मदद करेगा यह अभियान। आकर्षक चर्चाओं, इंफॉरमेटिव सेशंस और इंटरैक्टिव एक्टिविटी के जरिए यह अभियान मुंबईकरों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए जरूरी जानकारी देकर प्रेरित और उत्साहित करेगा।

End Of Feed