इस साल दिसंबर में Mumbai में आयोजित होगा WHEF, 1000 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल

इस साल विश्व हिंदू आर्थिक मंच मुंबई में होगा। तीन दिन का यह कार्यक्रम 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित होगा, जिसमें 1000 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस बार का विषय 'भविष्य में सोचें, भविष्य के लिए और विकसित भारत' रखा गया है।

इस साल मुंबई में आयोजित होगा WHEF

इस साल 13 से 15 दिसंबत तक मुंबई में विश्व हिंदू आर्थिक मंच (WHEF)का आयोजन किया जाएगा। WHEF में इस साल 1000 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेने आएंगे। इस समागम में भारत के शीर्ष कॉर्पोरेट नेता और वित्तीय/आर्थिक विशेषज्ञ आर्थिक विकास से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। तीन दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन और एक्सपो का विषय 'भविष्य में सोचें, भविष्य के लिए और विकसित भारत' है।
विश्व हिंदू आर्थिक मंच के पिछले संस्करण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, तुलसी गब्बार्ड, बिटिश गृह सचिव प्रीति पटेल, पिरामल ग्रुप के अजय पिराम, मॉरीशस के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम आदि शामिल हुए थे। इस साल देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री सहित टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट, टेक्नोलजी और फाइनांस कंपनियों के अध्यक्ष, मैनेजिंग डायरेक्टर्स और सीईओ को मुंबई में WHEF 2024 में आमंत्रित किया गया है।
WHEF में व्याख्यान, पैनल डिसकशन, वर्कशॉप और एक्सपो सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसका दृष्टिकोण 'भविष्य में सोचें, भविष्य के लिए और विकसित भारत' है। वैश्विक हिंदू समुदाय के साझा मूल्यों और सामूहिक ताकत में निहित, WHEF आर्थिक विकास और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
End Of Feed