Nashik News: नायलॉन मांझा बना काल, बाइक चालक की ली जान; परिवार में पसरा मातम

महाराष्ट्र के नासिक शहर में एक बार फिर नायलॉन मांझे का कहर देखने को मिला है। मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पथरडी गांव क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल चलाते समय नायलॉन मांझे से गला कट जाने से मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो।

महाराष्ट्र के नासिक शहर में मंगलवार को मोटरसाइकिल चलाते समय नायलॉन मांझे से गला कट जाने के कारण 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना पथरडी गांव क्षेत्र में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई।

मांझे से गला कटा

अधिकारी ने बताया कि देवलाली कैंप से पथरडी फाटा की ओर जा रहे पीड़ित सोनू किसन धोत्रे का गला नायलॉन मांझे से कट गया, जिससे उसकी गर्दन पर गहरा घाव हो गया।

मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि इंदिरानगर पुलिस थाने की एक टीम ने व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि सोनू गुजरात में संविदाकर्मी के तौर पर कार्यरत था और इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

End Of Feed