Maharashtra Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के आवेदन शुरू, इन महिलाओं के खाते में आएंगे रुपये

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने 21 वर्ष से 65 वर्ष की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की शुरुआत की। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई में शुरू हुई थी। जुलाई महीने में प्राप्त 1.4 करोड़ आवेदनों में से 1.3 करोड़ आवेदन योजना के लिए पात्र पाए गए हैं।

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए 4 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। पिछले महीने 1.4 करोड़ आवेदन प्राप्त किए गए, जिसमें से 92 प्रतिशत यानी 1.3 करोड़ आवेदनों को मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिये पात्र पाया गया। बता दें कि इस योजना की घोषणा सरकार ने बजट पेश करने के दौरान की थी। इस योजना के तहत वांछित महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। आइए आपको बताएं किन्हें मिलेगा योजना लाभ, किस जिले की महिलाओं ने किया सबसे अधिक आवेदन।

महिलाओं को मिलेगा ये लाभ

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के माध्यम से विवाहित,तलाकशुदा, विधवा, परित्यक्त (Deserted) और निराश्रित महिलाओं को प्रति माह महाराष्ट्र सरकार द्वारा 1,500 रुपये का वजीफा दिया जाएगा। इसके लिए महिलाओं के परिवार की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। वह राज्य की निवासी होनी चाहिए। उम्र की बात करें तो इस योजना का लाभ केवल 21 साल से 65 साल की महिलाओं को मिल सकेगा, जिन्होंने योजना के लिए आवेदन किया है।

End Of Feed