Mumbai-Ahmadabad Bullet Train: नवी मुंबई में 394 मीटर लंबी सुरंग तैयार, जल्द चलेगी बुलेट ट्रेन

मुंबई-अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए एक 394 मीटर लंबी सुरंग बनाने का काम चल रहा था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। इसके लिए एडीआईटी की खुदाई का काम 6 दिसंबर 2023 में शुरू किया गया था और 6 महीने में इस 394 मीटर लंबी सुरंग को तैयार कर लिया गया है।

मुंबई-अहमदाबाद में 394 मीटर लंबी सुरंग का काम पूरा

Mumbai Bullet Train Project: मुंबई-अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए एक 394 मीटर लंबी सुरंग बनाने का काम चल रहा था, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सुरंग के काम को पूरा हो जाने की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार घनसोली में एक मध्यवर्ती सुरंग (एडीआईटी) के काम पूरा हो जाने से महाराष्ट्र में बांद्रा और कुर्ला कॉमलेक्स और शिलापाटा के बीच बन रही है 21km के काम में भी तेजी आएगी। इसके लिए एडीआईटी की खुदाई का काम 6 दिसंबर 2023 में शुरू किया गया था और 6 महीने में इस 394 मीटर लंबी सुरंग को तैयार कर लिया गया है।

इस तरह आसान होगा टनल का काम

जानकारी के अनुसार 26 मीटर गहरी झुकी हुई एडीआईटी नई ऑस्ट्रेलियन टनलिंग की मदद से करीब 3.3 km लंबी सुरंग बनाने बनाई जाएगी। जो लगभग 1.6 मीटर तक सुरंग की बनाने में सहायक होगी। दूसरी ओर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में 21 km सुरंग में से 16 km की खुदाई टनल बोरिंग की मशीन से की जाएगी। वहीं बाके 5km हिस्से के लिए एनएटीएम का उपयोग किया जाएगा।

End Of Feed