Bullet Train : गोली सी रफ्तार, हवा से करेगी बात; आ रही 350 KM/घंटे से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन

Mumbai Ahmedabad, Howrah Delhi, Amritsar Delhi Bullet Train Speed, Time, Route map: भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन का सपना सच होने वाला है। देश के तीन रूटों पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं, जिनमें से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर जल्द ही इस हाई स्पीड ट्रेन का संचालन होने वाला है। आइये जानते हैं इसके स्टॉपेज कहां-कहां हैं और इसकी वास्तविक स्पीड क्या है?

बुलेट ट्रेन

Mumbai Ahmedabad, Howrah Delhi, Amritsar Delhi Bullet Train Speed: भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर से बेहतर यात्रा और सुविधा मुहैया कराने के लिए हाईस्पीड ट्रेनों के संचालन का प्रयास कर रही है। देश के विभिन्न रूटों पर राजधानी और शताब्दी के साथ भारी संख्या में वंदे भारत ट्रेनें फेरे लगा रही हैं। वहीं, रेलवे के प्लान में सबसे तेज चलने वाली बुलेट ट्रेन भी है। जो सबसे पहले देश के 3 रूटों पर फर्राटा भरेंगी। ये बुलेट ट्रेनें गोली की रफ्तार से पटरियों में दौड़ेंगी। यानी घंटों का सफर अब मिनटों में पूरा हो जाएगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने बुलेट ट्रेन की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे होने का दावा किया है। रेलवे मिनिस्टर अश्विनी चौबे के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट पर तेजी से कार्य चल रहा है। तो आज के लेख में बात उन सभी बुलेट ट्रेनों की जो आने वाले समय में रफ्तार की सौदागर बनेंगी। हम बात करेंगे उनकी स्पीड, यात्रा समय, किन-किन स्टेशनों पर इनके स्टॉप होंगे और कब से पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी?

बुलेट ट्रेन लिस्ट (Bullet Train List)

  • मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train)
  • हावड़ा-दिल्ली बुलेट ट्रेन (Howrah-Delhi Bullet Train)
  • दिल्ली-अमृतसर बुलेट ट्रेन ( Delhi-Amritsar Bullet Train)
End Of Feed