मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन का कितना हुआ काम? गुजरात में इतने हाईटेक स्टेशनों का निर्माण; कुछ ऐसे दिखेंगे नजारे

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात में बुलेट ट्रेन स्टेशनों का निर्माण प्रगति पर है। एमएएचएसआर ने तस्वीरें साझा कर कार्य की अपडेट दी है। वीडियो में आप स्टेशनों में कितना कार्य हुआ है, इसकी झलक देख सकते हैं?

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना

मुख्य बातें
  • मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का काम तेज
  • गुजरात में आठ स्टेशनों का हो रहा निर्माण
  • साल 2026 तक पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी बुलेट ट्रेन

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में गुजरात में आठ (08) स्टेशन होंगे। जिनमें साबरमती, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, बिलिमोरा और वापी शामिल हैं। सभी 8 स्टेशनों पर फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है और सुपरस्ट्रक्चर का निर्माण उन्नत चरण में है। बुलेट ट्रेन स्टेशनों को आधुनिक जीवनशैली के रूप में देखा जा रहा है। एमएएचएसआर लाइन पर प्रत्येक स्टेशन का डिजाइन उस शहर की भावना को प्रतिबिंबित करेगा, जहां यह बन रहा है। इससे स्थानीय लोगों के साथ जुड़ाव होगा और हाई-स्पीड सिस्टम के स्वामित्व की भावना को बढ़ावा मिलेगा। वास्तुशिल्प की दृष्टि से आधुनिक दिखने वाली संरचना बनाना सरल है। लेकिन, स्थानीय परिवेश के साथ जुड़ाव स्थापित करने के लिए, विचार यह था कि शहर के कुछ ऐसे तत्वों को चुना जाए जिन पर स्थानीय लोगों को गर्व हो और फिर उन तत्वों पर स्टेशन का निर्माण किया जाए।

सभी स्टेशन कार्यक्षमता और संचालन में अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करेंगे और इसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जैसे साइनेज, प्रतीक्षा क्षेत्रों में बैठने की व्यवस्था, नर्सरी, बिजनेस क्लास लाउंज, धूम्रपान कक्ष, सार्वजनिक सूचना और घोषणा प्रणाली, कियोस्क आदि। कुछ स्टेशनों को अन्य परिवहन साधनों जैसे ऑटो, बस और टैक्सियों के साथ एकीकरण के माध्यम से परिवहन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, ताकि स्टेशन तक बेहतर और तीव्र कनेक्टिविटी हो सके।

स्टेशनों पर दिव्यांग यात्रियों के लिए समावेशी डिजाइन होगा। व्हीलचेयर के अनुकूल डिजाइन, ब्रेल निर्देशों के साथ कम ऊंचाई वाले टिकट काउंटर, मार्गदर्शन के लिए फर्श पर टाइलें, वॉशरूम, लिफ्ट के अंदर ब्रेल बटन जैसी विशेषताएं होंगी।

End Of Feed