पटरियों पर दौड़ेगा हवाई जहाज! 350 KM की रफ्तार से पहुंचेंगे महाराष्ट्र टू गुजरात

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: यात्रियों का अगले डेढ़ से दो साल में बुलेट ट्रेन में सफर करने का सपना सच होने वाला है। देश के तीन रूटों पर प्रस्तावित बुलेट ट्रेन परियोजना में से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 2026 तक हाई स्पीड ट्रेन के संचालन का लक्ष्य रखा गया है। आइये जानते हैं इस रूट पर कहां-कहां स्टॉपेज निर्धारित हैं और इस पर चलने वाली बुलेट ट्रेन की वास्तविक स्पीड क्या होगी?

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन

मुख्य बातें

  • मुंबई-अहमदाबाद रूट पर 2026 तक चलेगी हाई स्पीड बुलेट ट्रेन
  • मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की स्पीड होगी 250 किमी प्रति घंटे
  • मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए सबसे बड़े स्टील ब्रिज का निर्माण
  • हावड़ा वाया बिहार टू दिल्ली और दिल्ली टू अमृतसर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट भी है प्रस्तावित

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: भारतीय रेलवे अपने बेड़े में हाई स्पीड ट्रेनों की लॉबी तैयार कर रहा है। देश के कोने-कोने तक यात्रियों को बेहतर और आरामदायक सफर मुहैया कराने के लिए वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Express Train) के साथ सबसे तेज गति से चलने वाली बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है, जो देश के दो बड़े शहरों के बीच फर्राटा भरेगी। आने वाले समय में ये बुलेट ट्रेन गोली की रफ्तार से पटरियों में फर्राटा भरती नजर आएगी। कुल मिलाकर घंटों का सफर अब मिनटों में पूरा हो जाएगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) का दावा है कि बुलेट ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। तो आज बात सबसे पहली परियोजना के बारे में करेंगे, जो मुंबई से अहमदाबाद के बीच निर्माणाधीन है। जी, हां मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का कार्य तेजी से चल रहा है। हाल ही में इसी परियोजना से जुड़ा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर 130 मीटर लंबा 'मेक इन इंडिया' स्टील ब्रिज का निर्माण पूरा किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि भारत की सबसे हाईस्पीड ट्रेन किन-किन स्टेशनों पर स्टॉप लेते हुए आगे बढ़ेगी और कब से पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी?

बुलेट ट्रेन

End Of Feed