मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का कार्य तेज, नर्मदा नदी पर बन रहा 1.4 किमी लंबा पुल; यहां पढ़ें पूरी खबर

Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए गुजरात की नर्मदा नदी पर पुल बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 25 वेल फाउंडेशन में से 19 वेल फाउंडेशन का कार्य पूरा हो गया है।

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना

मुंबई-अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन परियोजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। परियोजना के लिए पुल का निर्माण गुजरात की जीवन रेखा कही जाने वाली नर्मदा नदी के ऊपर किया जा रहा है। मुंबई को अहमदाबाद से जोड़ने वाली बुलेट ट्रेन नर्मदा नदी के ऊपर से गुजरेगी। नर्मदा नदी सांस्कृतिक के साथ भौगोलिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जाती है। बता दें कि गुजरात के भरूच जिले से नर्मदा नदी पर बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 1.4 किमी लंबा पुल बनाया जा रहा है। ये पुल सूरत और भरूच के बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच तैयार किया जा रहा है।

नर्मदा नदी पर बुलेट ट्रेन का पुल

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर परियोजना के लिए नर्मदा नदी पर पुल के निर्माण का कार्य वेल फाउंडेशन पर किया जा रहा है। वेल फाउंडेशन एक प्रकार की गहरी नींव है, जो नदियों में बनाई जाती है। इसका मुख्य तौर पर प्रयोग पुलों जैसी भारी संरचनाओं को सपोर्ट देने के लिए किया जाता है। इसकी संरचना खोखली और सिलिंडिराकार होती है। जो स्थिरता और भार वहन करने की क्षमता के साथ जमीन में धंसी होती है। वेल फाउंडेशन का प्रयोग रेलवे, राजमार्गों, चौड़ी नदियों पर पुलों/वायडक्टों के लिए किया जाता है। ये सबसे पुराने और सबसे प्रभावी नींव के प्रकारों में से एक मानी जाती है। बता दें कि वेल फाउंडेशन का उपयोग गहरे और अस्थिर नदी तल वाले क्षेत्रों में किया जाता है क्योंकि यहां अन्य प्रकार की नींव बनाना संभव नहीं है।
End Of Feed