मुंबई: यात्री ने किया विमान में हंगामा, कहा- मैंने ऑनलाइन पढ़ा है कि जुर्माना 250 रुपए है, नहीं तो भेजो जेल
10 मार्च को एयर इंडिया की लंदन-मुंबई उड़ान के शौचालय में धूम्रपान और गलत बर्ताव करते पकड़े जाने के बाद आरोपी पर धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
यात्री ने किया विमान में हंगामा (file photo)
एयर इंडिया के विमान में अभद्र बर्ताव और धूम्रपान करने के आरोप में गिरफ्तार एक शख्स को मुंबई की एक अदालत ने जेल भेज दिया। इस शख्स ने जमानत के लिए 25,000 रुपये देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद उसे जेल भेजा गया। उसने कहा कि ऐसे मामले में जुर्माना 250 रुपये है और उसे ऑनलाइन इसे खोजने की इजाजत दी जाए, लेकिन अदालत ने आरोपी रत्नाकर द्विवेदी को नकद जमानत की अनुमति दी। द्विवेदी ने नकद राशि देने से इनकार कर दिया और अदालत से कहा कि वह जेल जाने के लिए तैयार है।
विमान में कर रहा था धूम्रपान
10 मार्च को एयर इंडिया की लंदन-मुंबई उड़ान के शौचालय में कथित रूप से धूम्रपान करते और गलत बर्ताव करते पकड़े जाने के बाद रत्नाकर पर धारा 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य) के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने अदालत को बताया कि उसने ऑनलाइन पढ़ा है कि आईपीसी की धारा 336 के तहत देय जुर्माना 250 रुपये है, जिसे वह भुगतान करने को तैयार है, लेकिन 25 हजार की जमानत राशि नहीं देगा।
बार-बार चेतावनी के बावजूद नहीं माना
इसके बाद अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सोमवार को उसे जेल भेज दिया। एयर इंडिया ने कहा कि इस यात्री को विमान के शौचालय में धूम्रपान करते हुए पाया गया था और बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उसने अनियंत्रित और आक्रामक तरीके से बर्ताव किया। मुंबई पुलिस के अनुसार, आरोपी ने विमान में गड़बड़ी भी की और शांत रहने के लिए पायलट के मौखिक और लिखित निर्देशों की अवहेलना करते हुए सभी यात्रियों के जीवन को खतरे में डाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited