Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट बड़ी कार्रवाई, 1.16 करोड़ का सो-1.36 करोड़ का हीरा बरामद; बॉडी में छिपाकर लाए धातुएं

मुंबई एयरपोर्ट पर 1.16 करोड़ रुपये के 1,596 ग्राम सोना, विदेशी मुद्राएं और 1.36 करोड़ रुपये के हीरे को बरामद किया गया है। इसके अलावा दूसरे यात्री से 59,500 सऊदी रियाल की विदेशी मुद्राएं और 446.62 कैरेट के हीरे बरामद किए थे, जिनकी कुल कीमत 1.05 करोड़ रुपये है।

mumabai internationa airport

(फाइल फोटो)

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट जोन-III के अधिकारियों ने बीते तीन दिन के अंदर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अलग-अलग मामलों में 1.16 करोड़ रुपये के 1,596 ग्राम सोना, विदेशी मुद्राएं और 1.36 करोड़ रुपये के हीरे को बरामद किए हैं। मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट जोन-III के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई 19 से 21 जनवरी के बीच की गई है। चार मामलों में कुल 1.16 करोड़ रुपये मूल्य के 1,596 ग्राम सोने को जब्त किया गया है। इसके अलावा विदेशी मुद्रा, प्राकृतिक और लैब मेड हीरे बरामद किए गए हैं, जिनका कुल मूल्य 1.36 करोड़ रुपये है।

इतना सोना बरामद

दरअसल, कस्टम अधिकारियों ने स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर 5 जनवरी 2025 को शारजाह से आने वाले एक यात्री को रोका और उसके पास से 725 ग्राम के कुल शुद्ध वजन वाले 24 किलो सोने की डस्ट बरामद की। इसे यात्री द्वारा पहनी गई जींस में विशेष रूप से सिलवाए गए पाउचों में कागजों और कपड़े में चिपकाकर बॉडी कैविटी में चतुराई से छिपाया गया था। यात्री से कुल 1,181 ग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित लागत 85.91 लाख थी और यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।

इसके अलावा, 20 जनवरी को बहरीन से आने वाले एक अन्य यात्री को भी स्पॉट प्रोफाइलिंग के आधार पर रोका गया था। एक्स-रे जांच के दौरान पाया गया कि यात्री ने पिघले हुए सोने के टुकड़े खा रखे हैं, जिनका वजन 415 ग्राम था और इसकी कीमत 31.08 लाख रुपये थी। वहीं, तीसरा मामला 21 जनवरी का है। खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने मस्कट के लिए रवाना होने वाले दो यात्रियों को रोका था। अधिकारियों ने एक यात्री से 4,500 यूरो, 39,000 सऊदी रियाल, 2,340 ओमानी रियाल की विदेशी मुद्राएं जब्त की थी। इसके अलावा दूसरे यात्री से 59,500 सऊदी रियाल की विदेशी मुद्राएं और 446.62 कैरेट के हीरे बरामद किए थे, जिनकी कुल कीमत 1.05 करोड़ रुपये है।

विदेशी मुद्रा यात्रियों के बैगेज के अंदर छिपाई गई थी, जबकि हीरे एक यात्री के शरीर के अंदर छिपाए गए थे। इस मामले में सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited