चिंता न करें, मुंबई से हमारी सभी उड़ान सेवाएं निर्धारित समय से चलेंगी : स्पाइसजेट

मुंबई एयरपोर्ट और स्पाइजेट के बीच कल यानी सोमवार को ट्विटर वार देखने को मिला। हालांकि, बाद में दोनों ने मामला सुलझा लिया और अब दावा किया जा रहा है कि स्पाइसजेट की उड़ानें नियमित रूप से उड़ान भरेंगी। एक समय तो ऐसा लगा कि इस मामले का यात्रियों को मिलने वाली सेवाओं पर गंभीर असर पड़ सकता है।

स्पाइसजेट का मामला सुलझा

मुंबई : मुंबई एयरपोर्ट और स्पाइसजेट के बीच सोमवार को सोशल मीडिया वार देखने को मिली। यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब एयरपोर्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पाइसजेट के यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी पोस्ट की। एडवाइजरी में कहा गया कि मंगलवार 13 अगस्त की आधी रात से स्पाइसजेट की मुंबई से उड़ान भरने वाली सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहेंगी। बता दें कि स्पाइसजेट की ओर से मुंबई एयरपोर्ट को होने वाले भुगतान पूरा नहीं किया गया है। इस पेंडेंसी के लते ही मुंबई एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक X हैंडल @CSMIA_Official पर यह लेटर पोस्ट किया।
इसके बाद स्पाइजेट ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा कि मुंबई के लिए और मुंबई से उड़ान भरने वाली सभी विमान सेवाएं नॉर्मल और नियमित रहेंगी। हालांकि, कुछ समय बाद मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। इसके साथ ही कहा गया कि मुंबई एयरपोर्ट स्थिति को सुधारने के लिए एयरलाइन कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि यात्रियों की असुविधा को कम किया जा सके। साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई कि वह अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए स्पाइसजेट हेल्पडेस्क या कॉल सेंटर में संपर्क करें।
फिर देर शाम स्पाइजेट ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि MIAL ने जो पैसेंजर एडवाइजरी जारी की थी, उसे वापस ले लिया गया है। मुंबई के लिए और मुंबई से ऑपरेट होने वाली हमारी विमान सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। स्पाइसजेट और MIAL ने मिलकर एक छोटे से वित्तीय मामले का तेजी से निपटारा कर लिया है।
End Of Feed