Mumbai News: चकाचक होंगी मुंबई की सड़कें, 6000 करोड़ रुपए से बनेगी 400 किमी कंक्रीट रोड

Mumbai News: मुंबई की सड़कों में गड्ढों से जल्द लोगों को निजात मिलने वाली है। शहर में 400 किमी सड़कों को कंक्रीट की बनाने का फैसला किया गया है। यह फैसला बीएमसी ने लिया है। इसके लिए बीएमसी ने 6,080 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है। बीएमसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में अनुभवी पांच बड़ी निर्माण फर्मों को कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया है।

400 किमी सड़कों को कंक्रीट की बनाया जाएगा

मुख्य बातें
  • मुंबई की सड़कों में गड्ढों से जल्द लोगों को मिलेगी निजात
  • 400 किमी सड़कों को कंक्रीट की बनाने का फैसला
  • पांच बड़ी निर्माण फर्मों को कॉन्ट्रैक्ट दिया


Mumbai News: मुंबई की सड़कों पर वाहन चालने वालों को बहुत जल्द गड्ढों वाली सड़कों से छुटकारा मिलने वाला है। शहर की 400 किमी सड़क को कंक्रीट की बनाने के लिए बीएमसी ने 6,080 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है। इसके लिए बीएमसी ने राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में अनुभवी पांच बड़ी निर्माण फर्मों को कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया है। निर्माण के अलावा कॉन्ट्रैक्ट कंपनी को 10 साल के लिए रखरखाव करना होगा। यह पहली बार है जब बीएमसी ने सड़क कॉन्ट्रैक्ट पर यह सबसे कड़ी शर्तें रखी हैं, जिसके अनुसार दस साल तक इन सड़कों का रखरखाव करना होगा।

संबंधित खबरें

गौरतलब है कि बीएमसी ने शहर के लोगों को अच्छी सड़कें उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। इस मामले में बीएमसी की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि अगले सप्ताह कंट्रैक्ट कंपनियों को आशय पत्र जारी किए जाएंगे। इसके बाद मार्च में 375 किमी की कंक्रीट सड़कों के लिए एक और टेंडर निकाला जाएगा।

संबंधित खबरें

25 साल तक चलने वाली हैं कंक्रीट की सड़कें

संबंधित खबरें
End Of Feed