श्रीराम बोलो, तब बुकिंग लूंगा...मुंबई के डॉक्टर को कैब ड्राइवर ने किया मैसेज

ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ ए.के पठान ने वीकेंड पर एक शादी में शामिल होने के लिए इनड्राइव ऐप से कैब बुक किया। बदले में कैब ड्राईवर के जवाब से उन्हें गहरा झटका लगा है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

मुंबई, कैब ड्राइवर (सांकेतिक तस्वीर)

हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। मुंबई के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर पठान वीकेंड में एक शादी में शामिल होने के लिए नासिक जाना चाहते थे, जिसके लिए उन्होने इनड्राइव ऐप-आधारित कैब सेवा से बुकिंग कराई। बुकिंग के बाद ड्राइवर ने उन्हें जो मेसेज किया उससे उन्हें बड़ा झटका लगा।

कैब ड्राइवर ने उनसे अपनी बुकिंग कंफर्म करने के लिए "जय श्री राम" का नारा लगाने को कहा। यह मेसेज इनड्राइव मोबाइल ऐप से उनके व्हाट्सएप पर किया गया ।

डॉक्टर ने नहीं दिया कोई जवाब

डॉक्टर का कहना है कि मैंने ड्राइवर के मेसेज का जवाब नहीं दिया और उसे इग्नोर करने का फैसला मुझे सही लगा। मैंने राइड नहीं ली। हालांकि इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है। आज के विविध समुदायों के बीच समझ और स्वीकार्यता को बढ़ावा देना हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

End Of Feed