Mumbai: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, पुलिसकर्मी की मौत; एक घायल
पूणे में तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार पुलिसकर्मियों को कुचल दिया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तो वहीं एक घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानें पूरा मामला-
प्रतिकात्मक तस्वीर
Mumbai: महाराष्ट्र के पुणे शहर में तेज रफ्तार से कार चला रहे एक युवक ने रविवार देर रात बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर कुचल दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। घटना देर रात करीब 1.30 बजे हैरिस ब्रिज के पास की है। अधिकारियों ने बताया कि घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक (24) को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
कार ने बाइक सवार को कुचला
अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा रविवार देर रात खड़की इलाके में हैरिस ब्रिज के पास हुआ। उन्होंने बताया कि खड़की पुलिस थाने के बीट मार्शल संजोग शिंदे और समाधान कोली हैरिस ब्रिज के पास गश्त ड्यूटी पर थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनके वाहन में पीछे से टक्कर मार दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “दोनों (शिंदे और कोली) सड़क पर गिर गए और कार चालक मौके से भाग गया। हादसे में कोली की जान चली गई, जबकि शिंदे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हमने कार चालक को पकड़ने के लिए टीम तैनात की हैं।”
ये भी पढ़ें- लापता पत्नी को ढूंढने निकले पति ने चीर डाला अजगर का पेट, फिर जो देखा...
एक पुलिसकर्मी की मौके पर मौत
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार सिद्धार्थ केंगर चला रहा था, जो एक सर्विस सेंटर का कर्मचारी है। उन्होंने बताया कि कार केंगर के दोस्त की थी। अधिकारी के अनुसार, जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि केंगर को उसके आवास से तब गिरफ्तार किया गया, जब अपराध शाखा के कुछ कर्मचारियों ने एक क्षतिग्रस्त कार को तेजी से पुणे शहर के पिंपल निलाख इलाके की तरफ जाते हुए देखा और उसका पीछा किया।
ये भी देखें- बिहार में मिनटों में घर आएगी टैक्सी, 13 शहरों में चलने वाली है ओला-उबर और रैपिडो
कार चालक गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विजय कुमार मागर ने बताया कि केंगर के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा, “घटना देर रात करीब 1.30 बजे हैरिस ब्रिज के पास हुई। खड़की पुलिस थाने के कर्मी गश्त ड्यूटी पर थे, जब उनकी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने टक्कर मार दी, जिसे सिद्धार्थ केंगर चला रहा था।” मागर के मुताबिक, मोटरसाइकिल जिस कार की चपेट में आई, वह केंगर के दोस्त की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited