फिजिकल होने से इंकार किया तो कास्टिंग डायरेक्टर ने युवती पर किया हमला, दीवार पर पटका सिर और तकिए से दबाया मुंह

Crime News in Hindi: आरोपी दीपक मालाकर बिहार का रहने वाला है। उसका दावा है कि वह बॉलीवुड में कास्टिंग डायरेक्टर है। बीते 11 अगस्त को युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बनाने को कहा। हालांकि, युवती ने इससे इंकार कर दिया, जिस कारण उसने उसकी हत्या का प्रयास किया।

युवती से रेप और हत्या के प्रयास में युवक गिरफ्तार

Crime News: फिजिकल रिलेशन बनाने से इंकार करने पर एक युवक ने 18 वर्षीय युवती की हत्या का प्रयास किया। 26 वर्षीय युवक का दावा है कि वह बॉलीवुड में कास्टिंग डायरेक्टर है। पुलिस ने उसे बीते सोमवार को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, घटना मुंबई की है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया, आरोपी दीपक मालाकर बिहार का रहने वाला है। 11 अगस्त की घटना के बाद वह मुंबई से भागकर गुजरात के सूरत आ गया था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को लगा था कि हमले के बाद पीड़ित की मौत हो गई, जिससे वह घबरा गया और वहां से भाग निकला।

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

End Of Feed