सातों दिन खुली रहेगी मुंबई की कोस्टल रोड, लेकिन इनके आने पर पाबंदी

Mumbai Coastal Road: मुंबई की कोस्टल रोड आज से सप्ताह के सभी दिन वाहनों के लिए खुली रहेगी। इस रोड पर वाहन सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक जा सकेंगे। हालांकि कुछ भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। साथ ही पैदल जाने वालों पर भी रोक है।

मुंबई कोस्टल रोड

Mumbai Coastal Road: मुंबई की कोस्टल रोड का अब हर वाहन चालकों के खुली रहेगी। बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेश (BMC) ने फैसला किया है कि कोस्टल रोड पर 21 सितंबर से सभी चालकों के लिए सप्ताह के सभी दिन खुली रहेगी। आज से कोस्टल रोड पर हर दिन सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक वाहन की आवाजाही होगी। इसस पहले कोस्टल रोड सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक वाहनों चालकों के लिए खुलती थी। लेकिन अब शनिवार और रविवार को भी इस वाहनों दौड़ेंगे।

इन वाहनों पर रहेगी रोक

मुंबई कोस्टल रोड पर सभी तरह के भारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं द गई है। इस रोड पर ट्रेलर, मिक्सर, मालवाहक वाहन, ट्रैक्टर, साइकिल, दो पहिया, तीन पहिया या ऑटो रिक्शा, पशुओं द्वारा खींचे जाने वाले वाहन, हाथ गाड़ी आदि पर रोक लगाई गई है। हालांकि बेस्ट, राज्य परिवहन बसें और सवारी लेकर जाने वाले वाहनों का इस रोड पर आवागमन होगा। इसके अलावा पैदल लोगों की आवाजाही और वाहनों के रुकने पर भी प्रतिबंध है। साथ ही इस मार्ग पर उतरने, फोटो या वीडियो शूट करने पर भी रोक लगाई गई है।

कोस्टल रोड का दक्षिणी हिस्सा सी लिंक से जुड़ा

कोस्टल रोड का उत्तरी हिस्सा मरीन ड्राइव, हाजी अली और रजनी पटेल चौक से होते हुए बांद्रा वर्ली सी-लिंक तक है। वहीं बिंदु माधव चौक, रजनी पटेल चौक, लोटस जंक्शन और अमर संस से होते हुए मरीन ड्राइव तक इसका दक्षिणी भाग है। कोस्टल रोड का दक्षिणी हिस्सा बांद्रा-वर्ली सी लिंक से 12 सितंबर को जुड़ा था। 13 सितंबर से इसके जरिए लोग बांद्रा पहुंच रहे हैं। जिससे वर्ली के बिंदु माधव चौक पर लगने वाले जाम से राहत मिली है।

End Of Feed