Mumbai: 3 नाबालिग लड़कों की पिटाई के आरोपी को मिली जमानत, जानिए पूरा मामला

मुंबई हाई कोर्ट ने 3 नाबालिगों की पिटाई करने वाले आरोपी को जमानत दे दी है। आरोपी को साल 2021 में में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मारपीट और आपराधिक धमकी के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

mumbai

प्रतिकात्मक तस्वीर

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • नाबालिगों से पिटाई के आरोपी को जमानत
  • चमड़े की बेल्ट से नाबालिगों की पिटाई
  • कोर्ट ने कहा- यौन संबंध का नहीं था इरादा

Mumbai: मुंबई हाई कोर्ट ने चोरी के शक में तीन नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई करने वाले 33 साल के एक व्यक्ति को जमानत दे दी। पिटाई के दौरान आरोपी ने लड़कों के गुप्तांगों पर वार किया था। अदालत ने जमानत देते हुए कहा कि मामले में आरोपी की मंशा यौन संबंध बनाने की नहीं थी। न्यायमूर्ति अनिल किलोर की एकल पीठ ने 21 जून को पारित एक आदेश में कपिल टाक को जमानत दे दी। सोमवार को उपलब्ध हुए आदेश के मुताबिक, पीठ ने कहा,''प्राथमिकी पढ़ने और प्राथमिकी में आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को देखने के बाद, प्रथम दृष्टया ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया, जिससे यह पता चले कि अपराधी का यौन संबंध बनाने का कोई इरादा था।''

नाबालिगों की चमड़े की बेल्ट से पिटाई

टाक को वर्ष 2021 में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मारपीट और आपराधिक धमकी के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। टाक और अन्य आरोपियों ने तीन नाबालिगों को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर दिया और चमड़े की बेल्ट से उनकी पिटाई की। इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग लड़कों का यौन उत्पीड़न भी किया। टाक पर घटना का वीडियो मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करने का भी आरोप है।

ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भयानक हादसा, दूसरे कार से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, 4 घायल

कोर्ट ने कहीं ये बात

पीठ ने कहा,''प्राथमिकी पढ़ने और प्राथमिकी में आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोपों को देखने के बाद, प्रथम दृष्टया ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया, जिससे यह पता चले कि अपराधी का यौन संबंध बनाने का कोई इरादा था।'' पीठ ने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले में नाबालिग पीड़ितों को शारीरिक और मानसिक यातना दी गई क्योंकि टाक और अन्य आरोपियों का मानना था कि पीड़ित चोर थे। टाक की वकील सना खान ने दलील दी कि इस मामले में पॉक्सो के प्रावधान लागू नहीं होते, क्योंकि अपराधी की मंशा यौन संबंध बनाने की नहीं थी।

साल 2021 का है मामला

उन्होंने बताया कि टाक 2021 से जेल में बंद है और मामले में आरोपपत्र पहले ही दाखिल किया जा चुका है। नाबालिग लड़कों में से एक की मां ने अप्रैल 2022 में टाक और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने देखा कि कुछ लोग एक वीडियो देख रहे हैं, जिसमें कुछ नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई की जा रही थी और उनके गुप्तांगों पर वार किया जा रहा था। महिला ने उनमें से एक की पहचान की, जो उसका बेटा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited