Mumbai Covid New Guidelines: कोविड को लेकर एक्शन मोड में बीएमसी, वैक्सीनेशन के साथ ही अन्य तैयारियों पर फोकस

Mumbai Covid New Guidelines & Rules in Hindi: मुंबई में बीएमसी कोरोना को लेकर एक्शन में आ गई है। इसके लिए लोगों के बीच कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। बीएमसी ने कोविड वार्ड वॉर रूम बनाया है। साथ ही बीएमसी ने निजी अस्पतालों में कोविड के लिए बेड तैयार करवाए हैं।

मुंबई में बीएमसी ने कोरोना को लेकर जारी की एडवाइजरी

मुख्य बातें
  • बीएमसी ‘दो गज की दूरी सबसे ज्यादा जरूरी’ पर कर रही फोकस
  • कोविड वार्ड वॉर रूम के जरिए लोगों से हो रहा संवाद
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी

Mumbai Covid New Guidelines & Rules in Hindi: कोरोना के नये वेरिएंट के खतरे को ध्यान में रखते हुए बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने एक सार्थक पहल की है। इस मुहिम के तहत बीएमसी ने एक बार फिर दो गज की दूरी सबसे ज्यादा जरूरी पर जोर देना शुरू कर दिया है। साथ ही लोगों के बीच जाकर कोरोना संक्रमण के प्रति उन्हें जागरूक करने का अभियान शुरू है। बीएमसी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि इसका मकसद कोरोना के प्रसार को नियंत्रण में रखना है।

बीएमसी इसलिए सतर्कता दिखा रही है क्योंकि वह पहले की तरह इस बार लोगों को कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं आने देना चाहती है। बीएमसी का कहना है कि, कोरोना लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दे , उससे पूर्व ही इसके दुष्प्रभाव को लेकर सचेत हो जाएं। बीएमसी प्रशासन से सामंजस्य बिठाकर कोरोना से लड़ने को तैयार है।

आरटी-पीसीआर टेस्टिंग पर जोरबीएमसी की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि कोरोना वायरस के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और इसके प्रसार को कम करने के लिए कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना ही पहली शर्त है। इस बात को ध्यान में रखते हुए नियमित आरटी-पीसीआर टेस्टिंग पर जोर देने का काम हो रहा है। साथ ही वार्ड वॉर रूम के जरिए जनता से प्रभावी तरीके से संवाद स्थापित किया जा सके उसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है।

End Of Feed