Mumbai Covid New Guidelines: सभी सरकारी दफ्तरों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, सरकार ने जारी किए ये दिशानिर्देश
Mumbai Covid New Guidelines & Rules in Hindi: कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए सरकार ने खास निर्देश जारी किए हैं। सोमवार से सभी सरकारी विभागों और कार्यालयों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा नए साल के जश्न के दौरान भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। सरकार ने कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच करने के निर्देश दिए हैं।
सरकारी विभागों और कार्यालयों में मास्क पहनना जरूरी
- संकट को देखते हुए सरकार ने जारी किए खास निर्देश
- सरकारी विभागों और कार्यालयों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
- नए साल पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
इतना ही नहीं सर्कुलर के अनुसार नए साल के जश्न के दौरान भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। जिला कलेक्टर विपिन ईटनकर ने 25 दिसंबर को जिला प्रशासन, विभाग एवं ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ नागपुर के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डीन के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद यह सर्कुलर जारी किया है।
कोविड तैयारियों की मॉक ड्रिलकलेक्टर ने कहा है कि मास्क का इस्तेमाल करना कोविड-19 संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। सुरक्षात्मक उपाय के रूप में सरकारी अधिकारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने यह भी घोषणा की है कि मंगलवार को कोविड की तैयारियों की मॉक ड्रिल होगी। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, जिले में महामारी की तैयारियों की समीक्षा के लिए 27 दिसंबर को सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में एक 'मॉक ड्रिल' की जाएगी। इस दौरान अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, दवाइयां, कोविड जांच, एंबुलेंस, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, टेलीमेडिसिन सेवाएं और जनशक्ति आदि की समीक्षा की जाएगी।
पुलिसकर्मियों को दी जाएगी विटामिन सी और मल्टीविटामिन की टेबलेटकलेक्टर द्वारा पुलिस कर्मियों को भी मास्क पहनने के लिए कहा गया है। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही कहा है कि सभी पुलिसकर्मियों को विटामिन सी और मल्टीविटामिन की टेबलेट भी दी जाएंगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच कराएं। बुखार, खांसी और जुकाम जैसे मानक लक्षणों वाले लोग शहर के 39 परीक्षण केंद्रों में किसी भी समय नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं। इससे पहले भी, अगर आपको कोई लक्षण महसूस होता है तो खुद को आइसोलेट करना बेहतर होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें
राजस्थान विधानसभा के स्पीकर को आया हार्ट अटैक, कार्यक्रम में शामिल होने गए थे पटना; दिल्ली रेफर
Kal Ka Mausam 21 Jan 2025: पहाड़ों में बर्फबारी, Delhi NCR में बारिश का अलर्ट; यूपी-बिहार को लेकर क्या है अपडेट
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
झारखंड के गुमला में अपराधियों और पुलिस में मुठभेड़, AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद
चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर HC का बड़ा फैसला, 24 जनवरी को होने वाले चुनाव स्थगित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited