Mumbai Covid New Guidelines: सभी सरकारी दफ्तरों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, सरकार ने जारी किए ये दिशानिर्देश

Mumbai Covid New Guidelines & Rules in Hindi: कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए सरकार ने खास निर्देश जारी किए हैं। सोमवार से सभी सरकारी विभागों और कार्यालयों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा नए साल के जश्न के दौरान भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। सरकार ने कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच करने के निर्देश दिए हैं।

सरकारी विभागों और कार्यालयों में मास्क पहनना जरूरी

मुख्य बातें
  • संकट को देखते हुए सरकार ने जारी किए खास निर्देश
  • सरकारी विभागों और कार्यालयों में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
  • नए साल पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

Mumbai Covid New Guidelines & Rules in Hindi: देशभर में कोरोना वायरस का संकट एक बार फिर से बढ़ गया है, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने अपने सभी विभागों और कार्यालयों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। नागपुर में कलेक्टर ने 25 दिसंबर को सर्कुलर जारी कर सोमवार से सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों के साथ-साथ आने-जाने वालों लोगों के लिए भी मास्क अनिवार्य कर दिया है। कलेक्टर ने सभी प्रमुख अस्पतालों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ तैयार रहने का भी निर्देश दिया है और कहा है कि वह मंगलवार को स्थिति की समीक्षा करेंगे।

संबंधित खबरें

इतना ही नहीं सर्कुलर के अनुसार नए साल के जश्न के दौरान भी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। जिला कलेक्टर विपिन ईटनकर ने 25 दिसंबर को जिला प्रशासन, विभाग एवं ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ नागपुर के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डीन के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद यह सर्कुलर जारी किया है।

संबंधित खबरें

कोविड तैयारियों की मॉक ड्रिलकलेक्टर ने कहा है कि मास्क का इस्तेमाल करना कोविड-19 संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। सुरक्षात्मक उपाय के रूप में सरकारी अधिकारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने यह भी घोषणा की है कि मंगलवार को कोविड की तैयारियों की मॉक ड्रिल होगी। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, जिले में महामारी की तैयारियों की समीक्षा के लिए 27 दिसंबर को सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में एक 'मॉक ड्रिल' की जाएगी। इस दौरान अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, दवाइयां, कोविड जांच, एंबुलेंस, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, टेलीमेडिसिन सेवाएं और जनशक्ति आदि की समीक्षा की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed