होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मुंबई में बड़े कार रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक BMW और 8 फॉर्च्यूनर SUV बरामद

Mumbai Crime News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक बड़े कार रैकेट का खुलासा कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग नकली दस्तावेजों से बैंको से लोन लेकर कार खरीदते थे। जिसके बाद इसका इंजन और चेसिस नंबर बदल कर दिल्ली, एमपी समेत कई राज्यों में बेचते थे।

Crime (1)Crime (1)Crime (1)

फाइल फोटो

Mumbai Crime News: मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक बड़े कार रैकेट का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने नकली आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर 7.30 करोड़ रुपये की प्रीमियम कारें खरीदीं। नकली दस्तावेजों से बैंकों से लोन लेकर कारें खरीदने के बाद इंजन और चेसिस नंबर बदलकर इन्हें अन्य राज्यों में बेचा गया। इस मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस टीम ने एक बीएमडब्ल्यू, 8 फॉर्च्यूनर एसयूवी और अन्य कारें बरामद की हैं।

नकली दस्तावेजों से बैंक में लोन लेकर खरीदी कार

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने नकली आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग करके 7.30 करोड़ रुपये की प्रीमियम कारें खरीदीं। आरोपियों ने राज्य के बाहर स्थित व्यापारियों के जीएसटी नंबरों का उपयोग किया। इसके बाद नकली पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाए और उन व्यापारियों के सिबिल स्कोर की जांच की। जिन व्यापारियों के सिबिल स्कोर अच्छे थे, उनके नाम पर नकली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बैंकों से लोन लेकर कारें खरीदीं। फिर कारों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदलकर अन्य राज्यों में बेच दीं।

इन राज्यों में बेचते थे कार

यह गिरोह कार बेचने के लिए दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश के एजेंटों का इस्तेमाल कर उन राज्यों के निवासियों को कारें बेचते थे। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह, आरोपियों ने बैंक, व्यापारियों और कार खरीदने वाले लोगों को धोखा दिया। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है क्योंकि रैकेट में शामिल आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में कार चोरी में भी सक्रिय होने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपियों में से चार का पिछला आपराधिक रिकॉर्ड है।

End Of Feed