Mumbai Crime : मुंबई में 8 करोड़ रु. की केटामाइन ड्रग बरामद, यूरोप तक फैला था नशे का कारोबार

Mumbai Crime : ड्रग तस्करी की सूचना मिलने पर एंटी-नॉरकोटिक्स सेल एवं एंटी-एक्सटॉर्शन सेल की एक विशेष टीम ने डीसीपी दत्ता नलवाडे की अगुवाई में छापा मारा। इस छापे में दो लोगों के पास से बड़ी मात्रा में ड्रग की बरामदी हुई। क्राइम विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस लख्मी गौतम ने कहा कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।

अंधेरी में पकड़े गए दो ड्रग पेडलर। -फाइल फोटो ANI

Mumbai Crime : मुम्बई क्राइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन यूनिट ने अंधेरी इलाके में छापा मारकर ड्रग के एक अंतरराष्ट्रीय कार्टेल को भंडाफोड़ किया है। कार्टेल के पास से 6 किलो केटामाइन ड्रग्स बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग की कीमत 8 करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस को शुरुवाती जांच में पता चला है कि ये ड्रग्स तस्कर अंतराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा हैं और ड्रग्स को मुम्बई में सप्लाई करने आए थे। पुलिस इस मामले में अंडरवर्ल्ड के लिंक की भी जांच कर रही है। छापे की इस कार्रवाई में पुलिस ने दो ड्रग्स पेडलरों को गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

अमेरिका-यूएई भेजा जाता था ड्रग

संबंधित खबरें

रिपोर्टों के मुताबिक यह कार्टेल यूरोपीय देशों में केटामाइन ड्रग की तस्करी कर रहा था। पुलिस का कहना है कि तस्कर पार्टियों के लिए प्रति ग्राम ड्रग 60 और 100 डॉलर में बेचते थे। ड्रग तस्करी का यही गिरोह अमेरिका और यूएई में अवैध दवाएं, पेनकिलर्स, नींद और सेक्स की ताकत बढ़ाने वाली दवाएं बेच रहा था।

संबंधित खबरें
End Of Feed