Mumbai Crime News: दरिंदगी की सारी हदें पार, नाबालिग से गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार
Mumbai Crime News : दक्षिण मुंबई में दुष्कर्म की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक रेप पीड़ित नाबालिग के साथ टैक्सी ड्राइवर और उसके दोस्त ने दुष्कर्म किया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे की तलाश कर रही है।
पीड़ित नाबालिग के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- दक्षिण मुंबई में दुष्कर्म की एक हैरान कर देने वाली घटना आई सामने
- रेप पीड़ित नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
- एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
Mumbai Crime News: मुंबई में दरिंदगी की एक हैरान कर देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोरकर रख दिया है। एक 15 साल की रेप पीड़ित नाबालिग के साथ दो लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। घटना दक्षिण मुंबई के एमआरए मार्ग पुलिस थाने की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बार है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता 22 अक्टूबर को सुबह करीब नौ बजे टैक्सी चालक और उसके साथी के संपर्क में आई थी।
टैक्सी चालक और उसके साथी ने पीड़ित नाबालिग को नौकरी का झांसा दिया और उसे दक्षिण मुंबई के एक लॉज में ले गए। जहां उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इससे पहले नाबालिग जुलाई में भी दुष्कर्म की एक घटना का शिकार हुई थी।
किसी को बिना बताए अस्पताल से निकल गई थी नाबालिग
पुलिस ने कहा है कि, जुलाई की घटना के बाद नाबालिग को डोंगरी के बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया था। सीडब्ल्यूसी ने नाबालिग को माटुंगा में बाल गृह में रखने का आदेश दिया था। बाल गृह के अधिकारियों ने उसे बीवाईएल नायर अस्पताल में भर्ती कराया था। ताजा मामले में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, वह 21 अक्टूबर को बिना किसी को बताए अस्पताल से निकल गई थी। उसने बांद्रा और कुर्ला जैसी जगहों का दौरा किया और अगली सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंची, जहां वह आरोपियों के संपर्क में आई थी।
नाबालिग ने सुनाई आप बीती
सरोज और उसके साथी ने नाबालिग के साथ बातचीत की और उन्हें पता चला कि वह काम की तलाश में है। उन्होंने नाबालिग को नौकरी दिलाने का वादा किया। बाद में वे दोनों उसे दक्षिण मुंबई के एक लॉज में ले गए जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद, दोनों ने लड़की को सीएसएमटी में वापस छोड़ दिया, जहां से वह बाल गृह गई और वहां के अधिकारियों को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद अधिकारियों ने घटना की सूचना अग्रीपाड़ा थाने को दी। पुलिस ने कहा कि, पहले अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और बाद में एमआरए मार्ग पुलिस थाने ट्रांसफर कर दिया गया। डिटेल खंगालने के बाद पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथी की तलाश कर रहे हैं।दोनों पर पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited