Mumbai News: गे शख्स को न्यूड तस्वीर से ब्लैकमेल कर मांग रहे थे 25 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mumbai Crime News : मुंबई पुलिस ने 53 वर्षीय समलैंगिक बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर बिजनेसमैन को उसकी न्यूड तस्वीरें और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप है। आरोपियों ने समलैंगिक बिजनेसमैन से 25 लाख रुपये वसूले हैं।
समलैंगिक बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करने पर 3 गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- 53 वर्षीय समलैंगिक बिजनेसमैन को किया गया ब्लैकमेल
- पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- आरोपियों ने समलैंगिक बिजनेसमैन से वसूले 25 लाख रुपये
पुलिस ने बताया है कि, इन दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ता की तस्वीरें ली थीं और बाद में उसे ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल करने लगा। आरोपी ने अपने दो दोस्तों की मदद से एक साल में पीड़ित समलैंगिक से लाखों रुपये की उगाही की। आरोपियों की पहचान सूरज, दीपक और योगेश के रूप में हुई है।
संबंधित खबरें
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्तीसूरज और दीपक उत्तर महाराष्ट्र के धुले से हैं, जबकि योगेश इंदौर से हैं। दीपक को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। पीड़ित और सूरज करीब एक साल पहले इंस्टाग्राम पर जुड़े थे। वे अक्सर चैट करते थे और बाद में दोनों ने शिकायतकर्ता के फोर्ट स्थित घर पर मिलने का फैसला किया। फरवरी 2022 में सूरज मुंबई आया और शिकायतकर्ता के घर चला गया। इस दौरान दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शिकायतकर्ता ने सूरज से एक होटल में दो दिन मुलाकात भी की। इस दौरान सूरज ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता की तस्वीरें खींच ली थीं।
बार-बार की पैसों की मांगबाद में, उसने शिकायतकर्ता से पैसे मांगने शुरू कर दिए। शुरू में शिकायतकर्ता ने उसको कुछ पैसे दे दिए थे। हालांकि, बाद में सूरज बार-बार पैसे मांगने लगा। और जब शिकायतकर्ता ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया, तो उसने धमकी दी कि अगर वह उसे पैसे नहीं देगा तो उसकी न्यूड तस्वीरें, वीडियो और व्हाट्सएप चैट को सार्वजनिक कर देगा। इस डर के कारण शिकायतकर्ता ने उसे फरवरी और नवंबर 2022 के बीच ऑनलाइन भुगतान और नेट बैंकिंग के माध्यम से भी 25 लाख रुपये से ज्यादा भेजे दिए थे। चूंकि आरोपी अधिक पैसे की मांग करता रहा, शिकायतकर्ता ने पुलिस से संपर्क करने का फैसला किया। पुलिस ने बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की और उसके बाद जाल बिछाया और जब सूरज ने अपने दोस्त दीपक को शिकायतकर्ता से पैसे लेने के लिए भेजा, तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने सूरज, दीपक और योगेश पर भारतीय दंड संहिता की धारा 384, 386, 420, 34 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की 66ई के तहत मामला दर्ज किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited