Mumbai: इनकम टैक्स ऑफिसर बन डेयरी मालिक को पकड़ा गए नकली नोट, 3 शातिर ठग हुए गिरफ्तार

Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर एक डेयरी मालिक को ठगने का आरोप है। ठगों ने इनकम टैक्स ऑफिसर बन पीड़ित को झांसे में लिए और उसके साथ 20 लाख रुपये की ठगी की है। ठगों ने पीड़ित को पैसे देने के नाम पर 'भारतीय बच्चों का बैंक' नकली नोट दिए।

डेयरी मालिक के साथ ठगी करने वाले गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पुलिस ने तीन शातिर ठगों को किया गिरफ्तार
  • ठगों ने एक डेयरी मालिक के साथ की 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी
  • ठगों ने इनकम टैक्स ऑफिसर बन पीड़ित को दिया झांसा

Mumbai Crime News: मुंबई में ठगी की एक अलग तरह की घटना सामने आई है, जहां तीन शातिर ठगों ने इनकम टैक्स ऑफिसर पर एक दूध की डेयरी चलाने वाले के साथ धोखाधड़ी की है। मुंबई पुलिस ने तीनों ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया है कि, तीनों आरोपियों ने डेयरी मालिक से कुल 20 लाख रुपये की ठगी की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देवरम, रविकांत और योगेश के रूप में हुई है। सभी बुलढाणा के रहने वाले हैं।

संबंधित खबरें

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने शिकायतकर्ता को 40 लाख रुपये देने का वादा किया था, जो आयकर विभाग की ओर से जब्त किए गए थे। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित का विश्वास हासिल करने के लिए आरोपी उसे मुंबई के अलग-अलग पांच सितारा होटलों और हाई-एंड रेस्तरां में ले जाते थे।

संबंधित खबरें

इस तरह दिया पैसों का लालचइतना ही नहीं पीड़ित को आरोपियों ने कई महंगी और लग्जरी कारों में भी सफर करवाया। मामले पर माटुंगा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक चव्हाण ने कहा है कि, तीनों ने खुद को आयकर अधिकारी बताया और पीड़ित से कहा कि, उनके पास करीब 40 लाख रुपये की नकदी है। वे नकदी का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि आई-टी रिकॉर्ड में करेंसी नोटों के नंबर का उल्लेख किया गया है, लेकिन विभाग के बाहर कोई भी व्यक्ति नकदी का इस्तेमाल कर सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed