Mumbai Crime News: 70 साल के बुजुर्ग का इलाज करने का दावा कर फर्जी डॉक्टर ने महिला से की 2.70 लाख रुपये की ठगी

Mumbai Crime News: मुंबई के गिरगांव में इलाज के नाम पर ठगी करने की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक फर्जी डॉक्टर ने एक महिला के पिता का इलाज करने का आश्वासन देकर 2.70 लाख रुपये की ठगी की।

डॉक्टर बनकर धोखाधड़ी कर महिला से 2.70 लाख रुपए ठगे। (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  1. मुंबई के गिरगांव में बुजुर्ग के इलाज के नाम पर महिला के साथ ठगी
  2. फर्जी डॉक्टर ने बुजुर्ग के इलाज का आश्वासन देकर की 2.70 लाख रुपये की ठगी
  3. बॉडी से ब्लड क्लॉट निकालकर घटना को दिया अंजाम

Mumbai Crime News: एक महिला के साथ उसके पिता के इलाज के नाम पर फर्जी डॉक्टर ने 2.70 लाख रुपये की ठगी की है। महिला का आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने उसे आश्वासन दिया था कि वह उसके 70 वर्षीय पिता के पैरों को इलाज कर ठीक करेगा, जिससे बुजुर्ग फिर से चल सकेंगे। लेकिन महिला उस वक्त हैरान रह गई जब उसको पता चला कि इलाज के नाम पर उसके साथ ठगी हुई है। घटना डीबी मार्ग पुलिस थाना क्षेत्र की है। अब पुलिस ठग डॉक्टर और उसके साथियों की तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें

पीड़ित महिला का नाम हेमाली मेहता (32) है, जो मुंबई के गिरगांव में अपने 70 वर्षीय पिता दिनेश और 63 वर्षीय मां गीता के साथ रहती है। सितंबर के आखिरी हफ्ते में एक सर्जरी के बाद दिनेश को चलने में परेशानी हो रही थी, जिसके इलाज के लिए आरोपी डॉक्टर महिला के संपर्क में आया था।

संबंधित खबरें

अज्ञात व्यक्ति ने महिला से संपर्क किया

संबंधित खबरें
End Of Feed