Mumbai Crime News : हॉलीवुड वेब सीरीज में काम दिलाने का झांसा देकर एक्‍ट्रेस से ठगी, मां को भी बनाया शिकार

Mumbai Crime News : मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री और उसकी मां को ठगने के आरोप में दो लोग रवि बोभते और एंटनी पॉल को गिरफ्तार किया है। प्रमिला ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी क्रिसन को हॉलीवुड वेब सीरीज में किरदार दिलाने के नाम पर ठगा गया।

मुंबई में दो लोगों को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया गया। (सांकेतिक चित्र)

Mumbai Crime News : मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री और उसकी मां को ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। महाराष्‍ट्र पुलिस के ही एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री को कथित तौर पर हॉलीवुड वेब सीरीज में काम देने का झांसा दिया गया थाफ। ऑडिशन के नाम पर उसे संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह भेजा गया, जहां उसे बाद में कथित मादक पदार्थ के मामले में पकड़ लिया गया। वहीं, उसकी मां को रीयल एस्टेट के सौदे में बड़ा कमीशन दिलाने का झांसा देकर ठगा गया।

कैसे सामने आया मामला

पुलिस के मुताबिक सोमवार को उन्‍होंने रवि बोभते और एंटनी पॉल को गिरफ्तार किया। पॉल ने अभिनेत्री की मां प्रमिला परेरा (56) को हैदराबाद में रीयल एस्टेट के सौदों में बड़ा कमीशन दिलाने की बात कही थी। प्रमिला ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी क्रिसन को हॉलीवुड वेब सीरीज में किरदार दिलाने के नाम पर ठगा गया। उनके क्राइम ब्रांच में शिकायत करने के बाद यह मामला सामने आया। शिकायत के मुताबिक आरोपी बोभते ने खुद को वेब सीरीज ‘फाइनेंसर’ बताया और प्रमिला से कहा कि वह भारत तथा संयुक्त अरब अमीरात के बीच एक ‘प्रोजेक्ट’ पर काम कर रहा है। पुलिस ने बताया है क‍ि आरोपी रवि बोभते ने क्रिसन को एक किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया था।

ठगों ने लाखों ऐंठने का बनाया था प्‍लान

End Of Feed