Mumbai में GF संग VIDEO बना दोस्त को ही ब्लैकमेल करने लगा यार, हड़पे पांच लाख रुपए

Mumbai Crime News: मुंबई में एक दोस्त ने अपने दोस्त को ब्लैकमेल किया है। आरोपी दोस्त अपने दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड का प्राइवेट वीडियो दिखाकर उसके ब्लैकमेल कर रहा था। वह पीड़ित से 5 लाख रुपये मांग रहा था, जिससे परेशान होकर उसने पुलिस से संपर्क किया।

दोस्त ने दोस्त को किया ब्लैकमेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मुंबई में एक दोस्त ने अपने दोस्त को किया ब्लैकमेल
  • दोस्त गर्लफ्रेंड का प्राइवेट वीडियो दिखाकर उसे कर रहे था ब्लैकमेल
  • वह पीड़ित से मांग रहा था 5 लाख रुपये

Mumbai Crime News: मुंबई में एक दोस्त का शातिर चेहरा सामने आया है, जो अपने ही दोस्त को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ उसका एक प्राइवेट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर रहा था। मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने सोमवार को अंधेरी की एक छात्र को ब्लैकमेल करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि, वह छात्र को ब्लैकमेल कर उससे जबरन वसूली कर रहा था। आरोपी की पहचान अरबाज (27) के रूप में हुई है, जो पीड़ित का दोस्त है।

संबंधित खबरें

क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित छात्र ने उनसे पिछले सप्ताह संपर्क किया और अपनी आपबीती सुनाई। लगभग एक महीने पहले, आरोपी ने पीड़ित छात्र और उसकी गर्लफ्रेंड को उनका एक प्राइवेट वीडियो दिखाया। वीडियो देखने के बाद छात्र चौंक गया और आरोपी दोस्त से पूछा कि उसे वीडियो कैसे मिला।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर प्राइवेट वीडियो शेयर करने की दी धमकीइसके बाद आरोपी दोस्त ने उससे 5 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। पीड़ित ने उससे कहा कि, उसके पास इतने पैसे नहीं हैं। वहीं आरोपी ने कहा कि, यह उसकी परेशानी है। आरोपी ने छात्र से कहा है कि, अगर वह मांगे गए पैसे देने में विफल रहता है तो वह हर सोशल मीडिया पर उसका और उसकी गर्लफ्रेंड का प्राइवेट वीडियो शेयर कर देगा। इसके बाद पीड़ित एक महीने तक आरोपी से और समय मांगता रहा क्योंकि इतनी बड़ी रकम जुटाने के लिए उसके पास कोई जरिया नहीं था।

संबंधित खबरें
End Of Feed