Mumbai Crime News: सट्टेबाजी के चक्कर में शख्स ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

Mumbai Crime News: मुंबई में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 25 साल के एक युवक ने सट्टेबाजी की वजह से आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया है कि, मृतक के ऊपर सट्टेबाजी के कारण लाखों रुपये का कर्जा हो गया था, जिसके चलते वह डिप्रेशन में रहने लगा था, जिसके चलते उसने यह दर्दनाक कदम उठाया।

सट्टेबाजी की वजह से शख्स ने की आत्महत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • एक युवक ने सट्टेबाजी की वजह से कर ली आत्महत्या
  • मृतक के ऊपर सट्टेबाजी के कारण लाखों रुपये का हो गया था कर्जा
  • कर्ज की वजह से मृतक डिप्रेशन में रहने लगा था

Mumbai Crime News: क्रिकेट सट्टेबाजी और बैटिंग जैसी चीजों में आज के वक्त कई युवक संलिप्त हैं। यह लोग सट्टेबाजी में जितने पैसे कमाते हैं, उससे ज्यादा गंवा देते हैं। सट्टेबाजी में कुछ युवक ज्यादा पैसे हारने के बाद एक-दूसरे की जान के दुश्मन भी बन जाते हैं। अक्सर इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। इतना ही नहीं कुछ युवक तो ढेर सारे पैसे हारने पर अपनी जान लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र में देखने को मिली है, जहां 25 साल के एक युवक ने सट्टेबाजी के चक्कर में अपनी जान ले ली है।

संबंधित खबरें

घटना महाराष्ट्र के नागपुर की है। पुलिस ने रविवार को मामले की जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, नागपुर के कोराडी इलाके में मृतक युवक को क्रिकेट सट्टे में भारी आर्थिक नुकसान हुआ था, जिसके कारण वह काफी वक्त से डिप्रेशन में चल रहा था। सट्टेबाजी की वजह से वह कर्जे में भी आ गया था, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का फैसला कर लिया।

संबंधित खबरें

मृतक पर था कई लाख रुपये का कर्जमृतक की पहचान प्रशांत सरकार के तौर पर हुई है। नागपुर पुलिस के अनुसार, प्रशांत काफी वक्त से सट्टेबाजी जैसी चीजों में संलिप्त था। जिसके चलते उसके ऊपर कई लाख रुपये का कर्ज था। प्रशांत का कर्ज चुकाने में उसके पिता ने भी उसकी मदद की थी। हालांकि उसका कर्ज इतना था कि, खत्म नहीं हो रहा था। जिसके चलते प्रशांत हर वक्त डिप्रेशन में रहने लगा और आत्महत्या जैसा दर्दनाक कदम उठा लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed