मुंबई में चोरी का अजीब मामला, बिजनेसमैन को लगा 'जिन्न' ने की चोरी

Mumbai Crime News: मुंबई में चोरी की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक बिजनेसमैन की भतीजी ने उसके घर से 14 लाख रुपये की चोरी कर अपने कजिन भाई को दे दिए। वहीं बिजनेसमैन के परिवार को लगा कि, यह चोरी जिन्न (आत्मा) ने की है।

व्यापारी को लगा जिन्न ने की चोरी

मुख्य बातें
  • बिजनेसमैन की भतीजी ने की घर में लाखों रुपये की चोरी
  • चोरी के गहने और नकदी कजिन भाई को दी
  • घरवालों को लगा जिन्न ने की चोरी

Mumbai Crime News: अब तक आपने चोरी की कई तरह की अजीब घटनाएं सुनी होंगी। कुछ ऐसी भी घटनाएं सुनी होंगी जो हैरान करने और विश्वास करने लायक भी नहीं होगी, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी 'जिन्न' (आत्मा) या भूत ने घर में लाखों रुपये की चोरी कर ली हो। जी हां, मुंबई में चोरी की एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 10 लाख रुपये के नकदी और 4 लाख रुपये के गहने चोरी हुए हैं। घटना दक्षिण मुंबई की है, एक बिजनेसमैन के घर में लाखों रुपये की नकदी और गहनों की चोरी हुई है।हैरान कर देने वाली बात यह है कि, इस पूरी चोरी की घटना में मुख्य आरोपी पीड़ित बिजनेसमैन की 13 साल की भतीजी निकली है, जो उसके साथ मझगांव इलाके में रहती थी, क्योंकि उसके माता-पिता अरब देश में काम करते थे। भतीजी ने चोरी की सारी नकदी और गहने सूरत निवासी अपने चचेरे भाई को सौंप दिए थे।

पिछले महीने पता चला था चोरी का

जांच के बाद पुलिस ने चोरी के मामले में हुसैन पत्रवाला और उनके दो दोस्त हुसैन बॉम्बेवाला और अब्बास अटारी को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी सूरत के रहने वाले हैं। मामले पर भायखला पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अहोक खोत ने कहा है कि, 40 वर्षीय बिजनेसमैन ने पिछले महीने पुलिस से संपर्क किया और कहा कि, उनके घर से 4 लाख रुपये के सोने के गहने और 10 लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू की।

End Of Feed