Mumbai News: चलती ट्रेन में स्टंट करना पड़ा भारी, एक ने खोया हाथ, दूसरे हुआ जख्मी

Mumbai Crime News: चलती ट्रेन में दो युवकों को स्टंट करना भारी पड़ गया है। दोनों जोगेश्वरी और अंधेरी रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन में स्टंट कर रहे थे। इस दौरान दोनों ट्रेन से गिर गए। एक युवक का ट्रेन से हाथ कट गया, जबकि दूसरे के सिर पर गंभीर चोट आई है। फिलहाल पुलिस ने अभी बयान दर्ज नहीं किया है।

ट्रेन में स्टंट करने से गंभीर रूप से घायल हुए दो युवक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • चलती ट्रेन में दो युवकों को स्टंट करना पड़ गया भारी
  • दोनों जोगेश्वरी और अंधेरी रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेन में कर रहे थे स्टंट
  • एक युवक का ट्रेन से हाथ कट गया, जबकि दूसरे के सिर पर आई गंभीर चोट

Mumbai Crime News: कुछ युवक स्टंट करने की वजह से अपनी जान गंवा देते है या फिर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, जिसके कारण उन्हें जिंदगीभर परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही एक घटना मुंबई में हुई है। लोकल ट्रेन में स्टंट करते समय एक युवक का दाहिना हाथ कट गया, जबकि एक अन्य के सिर में चोट लग गई। घटना जोगेश्वरी और अंधेरी रेलवे स्टेशनों के बीच में हुई है। ट्रेन से गिर जाने के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

संबंधित खबरें

घटना सोमवार रात 11 बजे की है। जब जोगेश्वरी स्टेशन को पार करने के बाद ट्रेन की गति धीमी हो रही थी। दोनों घायलों की पहचान खबीरुल्ला खान (22) और जमीरुल्ला खान (19) के रूप में हुई है। अंधेरी जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष देवारे के अनुसार, घटना के तुरंत बाद दोनों पीड़ितों को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

संबंधित खबरें

कोहनी से कटा पीड़ित का हाथपुलिस ने बताया है कि, खबीरुल्ला का हाथ उसकी कोहनी से कट गया है, जबकि जमीरुल्ला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस निरीक्षक संतोष देवारे ने कहा है, 'हमने अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है क्योंकि दोनों पीड़ित अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, हम उनपर स्टंट करने और उनके जीवन को खतरे में डालने के लिए मामला दर्ज करेंगे।' देवारे ने बताया कि, दोनों वसई के रहने वाले हैं और अंधेरी में एक फर्नीचर की दुकान पर काम करते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed