Mumbai News: टीचर या हैवान? न पूरा किया होम वर्क तो ई-लाइटर से दे दी चोट! केस

Mumbai Crime News: मुंबई में वाशी में एक महिला टीचर की बर्बरता देखने को मिली है, जिसमें अपने 8 साल के छात्र को लाइटर से जलाया है। पीड़ित छात्र ने होमवर्क को रिवाइज नहीं किया था। ऐसे में सजा के तौर पर टीचर ने उसे लाइटर से जलाया जिससे उसे बाएं हाथ पर फफोला पड़ गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

टीचर ने छात्र को जलाया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • वाशी में एक महिला टीचर की बर्बरता देखने को मिली है
  • टीचर ने अपने 8 साल के छात्र को लाइटर से जलाया
  • छात्र के बाएं हाथ पर फफोला पड़ गया


Mumbai Crime News: छात्र और टीचर का रिश्ता बेहद खास होता है। एक टीचर अपने छात्र को किताबी अध्ययन के अलावा जिंदगी का भी अध्ययन करवाता है, लेकिन बीते कुछ वक्त से बहुत से टीचर का हैवानी चेहरा देखने को मिल रहा है, जो छोटी-छोटी बात पर छात्रों के साथ बर्बरता दिखा रहे हैं। ताजा मामला मुंबई के वाशी का है, जहां एक महिला टीचर अपने एक छात्र के साथ बेरहमी से बर्ताव करती दिखाई दी है। पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

संबंधित खबरें

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि, आठ साल के बच्चे को सजा के तौर पर कथित रूप से ई-लाइटर से जलाने पर एक महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया है कि, लाइटर से जलने से छात्र के बाएं हाथ में फफोला पड़ गया है। आरोपी टीचर की पहचान सोनी के तौर पर हुई है।

संबंधित खबरें

होमवर्क को रिवाइज नहीं करने पर दी सजा

संबंधित खबरें
End Of Feed