शातिर ड्राइवर ने मालिक के इकबाल-ए-जुर्म को किया रिकॉर्ड, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल का खेल

Mumbai Crime News: नवी मुंबई में ब्लैकमेलिंग की एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली है। एक ड्राइवर ने अपने ही मालिक के इकबाल-ए-जुर्म की रिकॉर्डिंग कर उसको ब्लैकमेल किया है। आरोपी ड्राइवर मालिक और उसकी महिला लिव-इन-पार्टनर, दोनों को ब्लैकमेल कर रहा था।

ड्राइवर ने शातिर अंदाज में किया अपने मालिक को ब्लैकमेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • ड्राइवर ने अपने मालिक और उसकी लिव-इन पार्टनर को किया ब्लैकमेल
  • मालिक के इकबाल-ए-जुर्म की रिकॉर्डिंग की ड्राइवर ने
  • आरोपी ने मालिक से ठगे 10.70 लाख रुपये


Mumbai Crime News: तलोजा पुलिस एक ऐसे ड्राइवर की तलाश कर रही है, जिसने अपने मालिक के इकबाल-ए-जुर्म को फोन में रिकॉर्ड किया है। मालिक नशे में धुत होकर अपनी बेटियों के साथ अपने अवैध संबंधों के बारे में 'कबूलनामा' कर रहा था, जिसको शातिर ड्राइवर ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वह मालिक और उसकी महिला लिव-इन-पार्टनर को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की जबरन वसूली कर रहा था। पुलिस ने बताया है कि फरार ड्राइवर अब तक कपल से 10.70 लाख रुपये वसूल कर चुका है।

लाखों रुपए देने के बावजूद ड्राइवर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था, जिसके बाद मालिक की महिला लिव-इन पार्टनर ने तलोजा पुलिस में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया है कि नवी मुंबई में 45 वर्षीय महिला 55 वर्षीय व्यवसायी के साथ लिव-इन में तब से रह रही है, जब से उसके पति ने दूसरी महिला के लिए उसको छोड़ दिया था।

ड्राइवर ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

End Of Feed