Mumbai: अंधे बुर्जुग को लूटने की कोशिश कर रहा था गिरोह, एक चढ़ा पुलिस के हत्थे

Mumbai Crime News: ठाणे में 4 शातिर चोर ने एक 89 वर्षीय अंधे बुजुर्ग के घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश की। चोरों ने पीड़ित के केयर टेकर को बांध दिया और लूटपाट करने की कोशिश की। हालांकि पड़ोसियों की शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और एक चोर को गिरफ्तार कर लिया।

अंधे बुजुर्ग के घर में चोरी करने की कोशिश करने पर एक शख्स गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 89 वर्षीय अंधे बुजुर्ग के घर में घुसकर चोरी करने की कोशिश
  • चोरों ने पीड़ित के केयर टेकर को बांध दिया
  • पड़ोसियों की शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची

Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिस पर अपने तीन साथियों के साथ एक अंधे शख्स के साथ लूटपाट करने की कोशिश का आरोप है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी अपने तीन साथियों के साथ एक 89 वर्षीय अंधे बुजुर्ग के घर में घुस गया। उसके केयर टेकर को बांध दिया और घर से 5 हजार रुपये लूटने की कोशिश की। घटना मुंबई के ठाणे की है। पुलिस के अनुसार, लुटेरे घटना को अंजाम देने में नाकमायब रहे क्योंकि पीड़ित के घर के आसपास मौजूद लोग सतर्क हो गए थे।

संबंधित खबरें

पुलिस ने बताया है कि, कुछ सतर्क नागरिकों ने महसूस किया कि पीड़ित के घर कुछ हो रहा और तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई और लूट की कोशिश करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि, शिकायतकर्ता प्रकाश (35), 89 वर्षीय बी एस खुराना का केयरटेकर हैं, जिसका बेटे विदेश में रहता है।

संबंधित खबरें

केयर टेकर को बांध दियापुलिस के अनुसार, गुरुवार रात 12 बजे के बाद चार लोग पंचपखाड़ी स्थित न्यू आनंद सोसायटी में घुसे थे। उनमें से एक ने फूड डिलीवरी कंपनी की ड्रेस पहनी हुई थी। आरोपियों ने तीसरी मंजिल पर शिकायतकर्ता का दरवाजा खटखटाया। उसने दरवाजा खोला तो आरोपी जबरदस्ती उसके घर में घुस गए और शिकायतकर्ता केयर टेकर को बांध दिया। वहीं घर में मौजूद सीनियर सिटीजन अंधे होने की वजह से नहीं देख पा रहे थे कि उसके आसपास क्या हो रहा है। उसे कुछ लोगों की आवाज ही सुनाई दे रही थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed