Mumbai Crime News: सिर्फ घूरने पर 3 लोगों ने 1 शख्स को उतारा मौत के घाट

Mumbai Crime News: मुंबई में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। तीन लोगों ने एक शख्स की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना माटुंगा इलाके में एक रेस्तरां के पास हुई थी। आरोपियों ने मृतक को छाती और पेट पर लात-मुक्के से हमला किया था।

घूरने पर तीन लोगों ने एक शख्स की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • तीन लोगों ने एक शख्स की बेरहमी से की हत्या
  • लात-मुक्के से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
  • मृतक आरोपियों में से एक को घूर रहा था

Mumbai Crime News: कुछ अपराधिक घटनाएं ऐसी होती हैं, जो न केवल हैरान कर देने वाली होती बल्कि जानकर उनपर यकीन भी नहीं होता है। ऐसी ही एक घटना मुंबई में हुई है, जहां तीन लोगों ने सिर्फ एक शख्स की इस बात पर पीट-पीटकर हत्या कर दी क्योंकि मृतक उन तीनों में से एक को घूर रहा था। मृतक की पहचान रोनित भालेकर के तौर पर हुई है, जिसकी उम्र 28 साल की है और वह एक कॉल सेंटर में काम करता था।

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि, घटना माटुंगा इलाके में एक रेस्तरां के पास हुई थी। रोनित भालेकर नशे में था। घटना के वक्त उसका दोस्त भी उसके साथ मौजूद था। पुलिस ने बताया है कि, रेस्तरां के पास तीन लोग मौजूद थे। नशे में रोनित भालेकर उन तीनों में से एक को घूर रहा था।

लात-मुक्के से बेरहमी से पीटा

End Of Feed