Mumbai: सरकारी स्कीम के जरिए बुजुर्गों को ठगने वाली दो महिलाएं चढी पुलिस के हत्थे

Mumbai Crime News: पुलिस ने एक महिला के गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो अपनी एक साथी महिला और ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ राह चलने वाले सीनियर सिटीजन के साथ ठगी और लूटपाट कर रही थी। यह गिरोह सरकारी योजना का लालच देकर सीनियर सिटीजन को ठग रहा था।

Muder crime
मुख्य बातें
  • दो महिला एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ सीनियर सिटीजन को ठगा था
  • यह गिरोह राह चलते लोगों को बनाता था अपना शिकार
  • सरकारी योजना का लालच देकर करते थे ठगी

Mumbai Crime News: अगर आप किसी के जरिए किसी सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं, तो यह खबर आपने के लिए काफी जरूरी है। कहीं योजना का लालच देने वाला आपसे पैसे तो नहीं ऐंठ रहा है? मुंबई पुलिस ने ऐसी ही दो महिला और ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है जो सीनियर सिटीजन को सरकारी योजना का लाभ देने के नाम पर उनसे ठगी और लूटपाट कर रहे थे। मुख्य आरोपी महिला जो रास्ते में चलने वाली बुजुर्ग महिलाओं को ठग रही थी। पुलिस ने बताया है कि, आरोपी महिला अपनी सहयोगी महिला ठक और एक ऑटो रिक्शा वाले के साथ मिलकर नागपुर की अलग-अलग जगहों पर सीनियर सिटीजन और महिलाओं को लूट रहा थी। वह दोनों लोगों को प्रधानमंत्री की ओर से कोविड-19 से जुड़ी फर्जी योजनाएं बताकर ठगी कर रही थीं।

ऐसे देती थीं घटना को अंजामओल्ड कैम्पटी पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। सरकारी कर्मचारियों के रूप में दोनों आरोपी महिलाओं ने पिछले हफ्ते 70 वर्षीय शकुंतला शंबरकर को एक विशेष केंद्र सरकार की योजना का लालच दिया कि, वह उससे 5,000 रुपये प्रति माह हासिल कर सकती हैं और फिर बुजुर्ग के साथ लूटपाट की। दोनों ठग महिलाओं ने पीड़िता से एक ऑटो रिक्शा के अंदर बैठने का आग्रह किया था ताकि वे उसकी तस्वीरें खींच सकें। ठग महिलाओं ने बुजुर्ग महिला से तस्वीर क्लिक करने से पहले उसके गहने उतारकर उन्हें सौंपने को कहा, ताकि तस्वीर साफ आ सके। बाद में दोनों गहने लेकर भाग गईं। दोनों महिलाओं ने इससे पहले कैम्पटी में भी इसी तरह एक अन्य सीनियर सिटीजन को ठगा था।

End Of Feed