Mumbai Crime News: शातिर चोरों ने पैसों के साथ लूट ली ATM मशीन, उड़ाए 26 लाख

Mumbai Crime News: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में निडर चोरों ने एक एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने न केवल मशीन से 26 लाख रुपये की चोरी नहीं बल्कि एटीएम मशीन भी उखाड़कर ले गए। घटना औरंगाबाद के नांदेड़ शहर के भावसार चौक की है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

चोरों ने पैसों के साथ लूटी एटीएम मशीन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • निडर चोरों ने एक एटीएम मशीन को बनाया अपना निशाना
  • 26 लाख रुपये की चोरी और एटीएम मशीन भी उखाड़कर ले गए
  • घटना औरंगाबाद के नांदेड़ शहर के भावसार चौक की है

Mumbai Crime News: शातिर चोरों के मंसूबे हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। यह वजह है कि, वह न केवल एटीएम मशीन से पैसों के लूट कर रहे हैं, बल्कि एटीएम मशीन तक उखाड़कर साथ ले जाते हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में चोरी की एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शातिर चोरों ने न केवल एटीएम से लाखों की चोरी की, बल्कि एटीएम मशीन तक उखाड़ कर ले गए। घटना औरंगाबाद के नांदेड़ शहर के भावसार चौक की है।

पुलिस ने मामले में 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। घटना शुक्रवार रात 2 बजे की है। पुलिस के अनुसार, चोर एटीएम मशीन से 26 लाख रुपये लूटकर भाग गए। हैरान कर देने वाली बात यह है कि, पिछले दो साल में शहर के अंदर यह तीसरी घटना है, जब शातिर चोरों ने व्यस्त मालेगांव पूर्णा रोड पर इसी एटीएम को निशाना बनाया है।

जीप से तोड़ा एटीएमइससे पहले चोरों ने इसी एटीएम को काटकर नकदी लूटी थी, लेकिन इस बार एटीएम मशीन ही उखाड़ कर ले गए। मामले पर भाग्यनगर थाने के इंस्पेक्टर सुधाकर आड़े ने कहा है कि, नकाबपोश बदमाश पहले एटीएम में घुसे और सीसीटीवी कैमरों पर रंग छिड़ दिया। फिर बाद में उन्होंने एक मोटी रस्सी के एक सिरे को एटीएम से और दूसरे सिरे को बाहर एक जीप से बांध दिया और मशीन को बाहर की तरफ खींच दिया। पुलिस ने बताया है कि, घटना का पता तब चला जब स्थानीय लोगों ने एटीएम की दुकान का शीशा टूटा हुआ देखा। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

End Of Feed