Mumbai Crime News: गरबा डांस में जाने से दोस्तों ने रोका तो गुस्से में आया शख्स, एक दोस्त की ली जान

Mumbai Crime News: मुंबई में एक दोस्त ने अपने ही दोस्तों पर हथौड़े से हमला किया है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है। आरोपी ने दोस्तों पर सिर्फ इस बात पर हमला किया क्योंकि वह सभी उसे नशे में गरबा डांस में जाने से मना कर रहे थे।

गरबा में डांस करने जाने से मना करने पर दोस्त ने ली दोस्त की जान।

मुख्य बातें
  1. गरबा में डांस करने जाने से मना करने पर दोस्त ने ली दोस्त की जान
  2. शराब के नशे में आरोपी को दोस्त कर रहे थे गरबा डांस में जाने से मना
  3. सुबह उठकर दोस्त ने हथौड़े से ले ली दोस्त की जान

Mumbai Crime News: मुंबई में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दोस्त ने अपने तीन दोस्तों पर हथौड़े से हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई है। आरोपी ने दोस्त की सिर्फ इस बात पर हत्या कर दी क्योंकि सारे दोस्त उसे नशे में गरबा डांस में जाने के लिए मना कर रहे थे। इन दिनों नवरात्रि होने की वजह से पूरे देश में गरबा डांस हो रहा है, जिसमें हर कोई जोर-शोर से हिस्सा लेता है, लेकिन गरबा में न जाने पर दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी।

संबंधित खबरें

घटना मुंबई के रबाले एमआईडीसी इलाके की झुग्गियों की है। आरोपी की पहचान जितेंद्र पटवा के रूप में हुई है, वह अपने दोस्तों आकाश जायसवाल (26), अभिषेक भालेराव (28) और राशिद खान (25) के साथ रबाले एमआईडीसी इलाके की झुग्गियों में साथ रहता था और दिहाड़ी मजदूरी करता था।

संबंधित खबरें

गरबा पंडाल में जाने से दोस्तों ने रोकामामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, मंगलवार की रात सारे दोस्तों ने अपनी झोपड़ी में शराब का सेवन किया और बाद में टहलने निकल गए। इस दौरान उन्होंने एक गरबा पंडाल देखा जिसमें लोग नाच रहे थे। आरोपी पटवा ने लोगों के बीच डांस करने की इच्छा दिखाई, लेकिन उसके दोस्तों ने विरोध किया क्योंकि वह नशे में था। दोस्तों ने सोचा कि नशे में होने से वह पंडाल में उपद्रव कर सकता है और सभी को बाहर निकाल देगा और इसलिए उसे जाने से रोक दिया। लेकिन, अगली सुबह पटवा ने इस बात को लेकर अपने दोस्तों पर हमला किया। जिसमें एक की मौत हो गई।

संबंधित खबरें
End Of Feed