Mumbai: दादर में हनुमान मंदिर को लेकर मचा सियासी घमासान, रेलवे के नोटिस खिलाफ उतरे उद्धव ठाकरे
Mumbai: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन के पास एक कई साल पुराना मंदिर है, जिसे रेलवे ने अपनी जमीन पर बने होने का दावा करते हुए हटाने के लिए नोटिस दिया था।
दादर रेलवे स्टेशन के पास बने मंदिर पर बवाल
Mumbai: मुंबई के दादर इलाके में हनुमान मंदिर को लेकर सियासी घमासान मच गया है। रेलवे ने इस मंदिर को हटाने के लिए नोटिस दिया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था, इसके बाद विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने भी इस नोटिस के खिलाफ मोर्चा खोल लिया और खुद उद्धव मैदान में उतर गए। जिसके बाद रेलवे ने नोटिस वापस ले लिया।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका
80 साल पुराना है मंदिर
शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) ने रेलवे द्वारा दादर स्टेशन के बाहर एक मंदिर को अतिक्रमण करार देने और इसे हटाने का नोटिस जारी करने को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि रेलवे ने कुलियों द्वारा बनाए गए 80 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को गिराने के लिए ‘फतवा’ जारी किया है।
रेलवे ने नोटिस में क्या कहा
रेलवे ने मंदिर के न्यासी/पुजारी को चार दिसंबर को भेजे गए नोटिस में कहा कि यह संरचना अतिक्रमण कर रेलवे के स्वामित्व वाली भूमि पर बिना अनुमति के बनाई गयी है। रेलवे ने नोटिस में कहा कि इस संरचना के कारण यात्रियों व वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और दादर स्टेशन पर बुनियादी ढांचे के निर्माण में भी बाधा उत्पन्न हो रही है। रेलवे ने संरचना को हटाने के लिए सात दिन का नोटिस दिया था।
नोटिस पर रोक
शिव सेना (यूबीटी) की आलोचना के बाद भाजपा नेताओं के हस्तक्षेप के बाद मध्य रेलवे ने दादर स्टेशन के पास अनधिकृत मंदिरों को जारी किए गए विध्वंस नोटिस पर रोक लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी नेता विधायक आशीष शेलार और कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने हस्तक्षेप किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कार्रवाई रोकने का आग्रह किया। 14 दिसंबर को बायकुला के असिस्टेंट डिविजनल इंजीनियर (वर्क्स) द्वारा जारी एक पत्र में रोक की पुष्टि की गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। मुंबई (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited