Mumbai: दादर में हनुमान मंदिर को लेकर मचा सियासी घमासान, रेलवे के नोटिस खिलाफ उतरे उद्धव ठाकरे

Mumbai: मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन के पास एक कई साल पुराना मंदिर है, जिसे रेलवे ने अपनी जमीन पर बने होने का दावा करते हुए हटाने के लिए नोटिस दिया था।

दादर रेलवे स्टेशन के पास बने मंदिर पर बवाल

Mumbai: मुंबई के दादर इलाके में हनुमान मंदिर को लेकर सियासी घमासान मच गया है। रेलवे ने इस मंदिर को हटाने के लिए नोटिस दिया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था, इसके बाद विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने भी इस नोटिस के खिलाफ मोर्चा खोल लिया और खुद उद्धव मैदान में उतर गए। जिसके बाद रेलवे ने नोटिस वापस ले लिया।

80 साल पुराना है मंदिर

शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) ने रेलवे द्वारा दादर स्टेशन के बाहर एक मंदिर को अतिक्रमण करार देने और इसे हटाने का नोटिस जारी करने को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि रेलवे ने कुलियों द्वारा बनाए गए 80 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर को गिराने के लिए ‘फतवा’ जारी किया है।

End Of Feed