Mumbai News: धारावी झोपड़पट्टी का होगा पुनर्विकास, निवासियों को मिलेंगे 350 वर्ग फुट के नए फ्लैट मिलेंगे

Mumbai News: मुंबई में अडाणी समूह महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से धारावी झोपड़पट्टी का पुनर्विकास करेगा। इसके तहत झुग्गी बस्ती के निवासियों को 350 वर्ग फुट के नए फ्लैट मिलेंगे। इनमें उन्हें रसोई और शौचालय भी मिलेंगे।

मुंबई की धारावी झोपड़पट्टी (फोटो साभार - ट्विटर)

Mumbai News: मुंबई के धारावी झोपड़पट्टी का पुनर्विकास होने वाला है। यह कार्य अडाणी समूह और महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से होने वाला है। इसके तहत यहां के निवासियों को रहने के लिए नए फ्लैट मिलेंगे। इन फ्लैट का आकार झुग्गी झोपड़ी से बड़ा होगा और इसमें उन्हें किचन और शौचालय की सुविधा भी दी जाएगी।

फ्लैट का आकार 17 प्रतिशत अधिक होगा

अडाणी समूह धारावी झुग्गी-बस्ती के पात्र निवासियों को 350 वर्ग फुट के नए फ्लैट की पेशकश करेगा। अडाणी समूह महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से धारावी झोपड़पट्टी का पुनर्विकास कर रहा है। इन फ्लैट्स के आकार को लेकर समूह ने दावा किया है कि झुग्गी पुनर्विकास परियोजनाओं के तहत इन फ्लैट का आकार प्रस्तावित आकार से 17 प्रतिशत अधिक है।

End Of Feed