Mumbai: आर्थिक तंगी से जूझ रहा था हीरा व्यापारी, पहले कैब से लगाए चार चक्कर, फिर समुद्र में कूदकर दी जान
मुबई में हीरा व्यापारी ने आर्थिक तंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यपारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है-
प्रतीकात्मक तस्वीर
Mumbai: मुंबई के कोलाबा में एक हीरा व्यापारी ने समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिसके मुताबिक मामला ताज होटल के पास का है, जहां एक हीरा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा व्यापी तनाव में था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आर्थिक तंगी से परेशान था व्यापारी
जानकारी के अनुसार कोलाबा थाने के अधिकारी ने बताया कि संजय शांति लाल शाह आर्थिक नुकसान के कारण तनाव में थे, उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि वह सुबह की सैर के लिए जा रहे हैं और रविवार सुबह उन्होंने समुद्र में छलांग लगा दी। अधिकारी ने बताया, अपनी इमारत से नीचे आने के बाद उन्होंने एक टैक्सी बुक की और बांद्रा वर्ली सी लिंक गए। वहां तीन-चार चक्कर लगाने के बाद उन्होंने टैक्सी चालक से गेटवे ऑफ इंडिया जाने को कहा।
ये भी जानें-बिहार को मिली रफ्तार की सौगात, 26 हजार करोड़ से बनेंगे पटना-पूर्णियां, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे
समुद्र में कूदकर दी जान
अधिकारी ने बताया, उन्होंने ताज होटल के पास समुद्र में छलांग लगा दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्हें पानी से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा, हम जल्द ही उनके परिवार के बयान दर्ज करेंगे। शाह महालक्ष्मी
पुसि मामले की जांच में जुटी
मंदिर के पास भूलाभाई देसाई रोड पर एक इमारत में रहते थे। वह हीरे की खरीद-बिक्री का व्यवसाय करते थे। पिछले दो-तीन साल से उन्हें अपने व्यवसाय में काफी घाटा हो रहा था, जिसके कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। कोलाबा थाने के अधिकारी ने कहा कि घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited