Mumbai: आर्थिक तंगी से जूझ रहा था हीरा व्यापारी, पहले कैब से लगाए चार चक्कर, फिर समुद्र में कूदकर दी जान

मुबई में हीरा व्यापारी ने आर्थिक तंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यपारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी है-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Mumbai: मुंबई के कोलाबा में एक हीरा व्यापारी ने समुद्र में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। जिसके मुताबिक मामला ताज होटल के पास का है, जहां एक हीरा व्यापारी ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा व्यापी तनाव में था, जिस कारण उसने यह कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आर्थिक तंगी से परेशान था व्यापारी
जानकारी के अनुसार कोलाबा थाने के अधिकारी ने बताया कि संजय शांति लाल शाह आर्थिक नुकसान के कारण तनाव में थे, उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि वह सुबह की सैर के लिए जा रहे हैं और रविवार सुबह उन्होंने समुद्र में छलांग लगा दी। अधिकारी ने बताया, अपनी इमारत से नीचे आने के बाद उन्होंने एक टैक्सी बुक की और बांद्रा वर्ली सी लिंक गए। वहां तीन-चार चक्कर लगाने के बाद उन्होंने टैक्सी चालक से गेटवे ऑफ इंडिया जाने को कहा।
End Of Feed