Mumbai: डबल मर्डर कांड के दोषी को राहत, मौत की सजा आजीवन कारावास में बदली

Mumbai News: मुंबई उच्च न्यायालय ने दोहरे हत्याकांड के मामले में गुरुवार को एक दोषी व्यक्ति की सजा को बरकरार रखा, लेकिन उसकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। मामला यह है कि अप्रैल 2017 में, जाट ने दो और 17 साल की दो लड़कियों पर कुछ तरल पदार्थ डाला और उन्हें आग के हवाले कर दिया-

डबल मर्डर कांड के दोषी को राहत (सांकेतिक फोटो)

Mumbai News: मुंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को दोहरे हत्याकांड के मामले में एक व्यक्ति के सजा को तो बरकरार रखा, लेकिन उसे सुनाई गई मौत की सजा को यह कह कर आजीवन कारावास में बदल दिया कि यह मामला दुर्लभतम नहीं है। मुंबई में 2017 में एक किशोरी और दो साल की बच्ची को जलाकर मार डालने के मामले में सुनवाई करने वाली न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे एवं न्यायमूर्ति श्याम चांडक की पीठ ने कहा कि यह मामला दुर्लभतम श्रेणी में नहीं आता है।

मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदला

पीठ ने कहा कि वह आरोपी दीपक जाट की दोषसिद्धि को बरकरार रखती है, लेकिन उसे सुनाई गई मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल रही है। अदालत ने कहा, ‘‘हमने माना है कि यह मामला दुर्लभतम श्रेणी में नहीं आता है। इस मामले में मौत की सजा ही एकमात्र सजा नहीं है।’’

End Of Feed