Mumbai News: चेकिंग के दौरान कार से 1.14 करोड़ कैश बरामद, आयकर विभाग के पास भेजा गया नकद

मुंबई में चुनावी दस्ते को परेल से माटुंगा की ओर जा रही एक फॉर्च्यूनर कार में कैश से भरे हुए चार बैग मिले। जिसमें से 1.14 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन्हें जब्त करके आयकर विभाग के पास भेज दिया है।

Cash

कार से कैश बरामद (सांकेतिक फोटो)

Mumbai News: मुंबई के दादर में चुनावी दस्ते को चेकिंग के दौरान एक कार से 1.14 करोड़ रुपए मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। यह कार परेल से माटुंगा की ओर जा रही थी। जिसे अंबेडकर रोड पर शिंदे वाड़ी के पास तैनात दस्ते ने चेकिंग के लिए रोका। इस कार की जांच करने पर उसमें चार बैग मिले, जिसमें कुल 1.14 करोड़ नकद बरामद हुए। जिसे जब्त करके आयकर विभाग के कार्यालय भेज दिया गया है।

होटल व्यवसायी के कार में मिला कैश

वडाला विधानसभा चुनाव फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारी अंबेडकर रोड पर शिंदे वाडी के पास तैनात थे, जहां उनकी चौकी भी स्थापित है। उन्होंने चेकिंग के दौरान एक फॉर्च्यूनर कार को रोका। जिसमें 41 वर्षीय विपुल शांतिलाल नागदा और 31 वर्षीय आदित्य जावले सवार थे। विपुल नागदा एक बिल्डर और होटल व्यवसायी है और आदित्य जावले उनका ड्राइवर है। भोईवाड़ा के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार होटल व्यवसायी को कार में पैसे ले जाते हुए पकड़ा गया। इस कार को उनका ड्राइवर चला रहा था। पुलिस ने उनसे जरूरी पूछताछ की और पंचनामा बनाकर कार में मिले नकद को जब्त कर लिया।

ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Bomb Threat: दिल्ली-NCR के नामी स्कलों को बम की धमकी, जानें कौन हैं वो हाईप्रोफाइल School

व्यापारी को जारी किया गया नोटिस

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने एक साथ कैश ले जाने की सीमा निर्धारित कर दी है। उन्होंने बताया कि होटल व्यापारी की कार में तय सीमा से अधिक पैसे मिले हैं। इस कारण इसे जब्त कर लिया गया है। इस कैश को आयकर विभाग के कार्यालय में भेजा गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार विपुल नागदा को एक अपील के जरिए अपील करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited