मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर से टकराई बस; 5 लोगों की मौत

Mumbai Express Highway: मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास एक बस ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।

मुख्य बातें
  • मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास श्रद्धालुओं से भरी बस एक ट्रैक्टर से टकरा गई
  • इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।
  • घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है।

Mumbai Express Highway: मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर एक बस ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 50 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास एक बस के ट्रैक्टर से टकराने और खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी नवी मुंबई पंकज दहाणे ने कहा कि मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के पास एक बस के ट्रैक्टर से टकराने और खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस डोंबिवली के केसर गांव से महाराष्ट्र के पंढरपुर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। इस घटना के कारण मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के मुंबई-लोनावाला लेन पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। बस को क्रेन की मदद से निकाला जा सका और तीन घंटे बाद लेन पर यातायात फिर से शुरू हो सका।

End Of Feed