Mumbai First Underground Metro: आज से आम जनता के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो शुरू, पहले दिन उमड़ी भीड़

Mumbai First Underground Metro: मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो आज से आम जनता के लिए शुरू हो गई है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने मुंबई मेट्रो लाइन 3 के प्रथम चरण का उद्घाटन किया। इसके तहत बीकेसी से आरे खंड चालू हुआ है। पहले दिन बड़ी संख्या में लोग यात्रा के लिए आए।

मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो

Mumbai First Underground Metro: मुंबई के पहले भूमिगत मेट्रो गलियारे के, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) से आरे तक फैले खंड को सोमवार को आम लोगों के लिए चालू कर दिया गया। एक्वा लाइन का यह प्रथम चरण है। मुंबई मेट्रो लाइन 3 के बीकेसी से आरे तक के खंड पर पहले दिन बड़ी संख्या में लोग यात्रा का अनुभव लेने आए। इस खंड पर मेट्रो सेवा सुबह 11 बजे आम जनता के लिए शुरू की गई।

शनिवार को पीएम ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंबई मेट्रो लाइन 3 के बीकेसी से आरे खंड के 12.69 किलोमीटर लंबे प्रथम चरण का उद्घाटन किया। उन्होंने बीकेसी से सांताक्रूज तक और फिर वापस सांताक्रूज से बीकेसी तक यात्रा की। इस दौरान उन्होंने छात्रों, महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहिन योजना की लाभार्थियों और भूमिगत लाइन के निर्माण में शामिल मजदूरों के साथ बातचीत की।

End Of Feed