Mumbai News: लापरवाही की हदें पार! मुंबई अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की लाइट से की सिजेरियन डिलीवरी, मां और बच्चे की मौत

Mumbai News: मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों ने बिजली जाने के बाद मोबाइल फोन की लाइट से सिजेरियन डिलीवरी की। इस ऑपरेशन में बच्चे और मां दोनों की मौत हो गई है। परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया, जिसके बाद BMC ने जांच के आदेश दिए।

मुंबई अस्पताल में मोबाइल टॉर्च की लाइट से की सिजेरियन डिलीवरी

Mumbai News: अस्पतालों में लापरवाही के कारण मरीजों की मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसी प्रकार का एक मामला भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आया। मुंबई के एक सरकारी मटर्निटी अस्पताल में बिजली जाने के बाद मोबाइल फोन की लाइट से बच्चे की डिलीवरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां डॉक्टरों ने मोबाइल के टॉर्च का प्रयोग करते हुए सिजेरियन डिलीवरी करने का प्रयास किया है। डॉक्टरों के इस प्रसार में जच्चा और बच्चा दोनों की ही मौत हो गई है।

महिला के पति खुसरुद्दीन अंसारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। अस्पताल की लापरवाही में इस शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चे दोनों को खो दिया है। परिवार का आरोप है कि लाइट जाने के बाद करीब 3 घंटे तक जनरेटर नहीं चलाया गया। डॉक्टरों की लापरवाही पर परिवार द्वारा अस्पताल के बाहर प्रदर्शन के बाद बीएमसी ने मामले की जांच के आदेश जारी किया।

End Of Feed