मुंबई एयरपोर्ट की क्षमता में विस्तार, चरण 1 व 2 का काम पूरा
Mumbai Airport: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 3 चरणों में विस्तार करने का निर्देश दिया था। इसमें चरण एक का काम 31 मार्च 2023 को और चरण 2 का काम 30 जून 2023 को पूरा हो चुका है।
मुंबई एयरपोर्ट की सुविधा में विस्तार
Mumbai Airport: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधाओं में विस्तार किया है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के टी2 टर्मिनल पर सुरक्षा चेकप्वाइंट एरिया (एससीपी) के चरण 1 और चरण 2 का विस्तार पूरा हो गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जगह तैयार हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस अपग्रेडेशन से यात्रियों का प्रतीक्षा समय कम हो गया है और सुविधा बढ़ गई है।
बता दें, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 3 चरणों में विस्तार करने का निर्देश दिया था। इसमें चरण एक का काम 31 मार्च 2023 को और चरण 2 का काम 30 जून 2023 को पूरा हो चुका है। इससे टर्मिनल की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जगह तैयार हुई है, जिससे यात्रियों के लिए आसानी सुनिश्चित हुई है और इस तरह भीड़भाड़ कम करने में मदद मिली है।
सीनियर सिटीजन, विकलांगों को मिलेगी प्राथमिकता
एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई यात्री सुविधाओं के तहत यात्रियों को गाइड करने के लिए सहायकों को तैनात किया है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों के साथ वाले यात्रियों और विशेष रूप से विकलांग यात्रियों के लिए अगल से प्राथमिकता लेन की व्यवस्था की गई है।
यात्री की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता
इस मौके पर नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, यात्रियों की संतुष्टि हमेशा सरकार की प्राथमिकता रही है और मुझे खुशी है कि निजी हवाईअड्डा संचालक हवाई यात्रा को आसान बनाने के लिए आदेश का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, एयरपोर्ट पर अतिरिक्त स्थान से यात्री क्षमता बढ़ेगी और सुविधाओं का भी विस्तार होगा। उन्होंने कहा, इस परियोजना के तीसरे चरण पूरा होने से इसमें और वृद्धि होगी। उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम काम करना जारी रखेंगे और अपने लोगों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited