मुंबई एयरपोर्ट की क्षमता में विस्तार, चरण 1 व 2 का काम पूरा

Mumbai Airport: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 3 चरणों में विस्तार करने का निर्देश दिया था। इसमें चरण एक का काम 31 मार्च 2023 को और चरण 2 का काम 30 जून 2023 को पूरा हो चुका है।

मुंबई एयरपोर्ट की सुविधा में विस्तार

Mumbai Airport: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधाओं में विस्तार किया है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के टी2 टर्मिनल पर सुरक्षा चेकप्वाइंट एरिया (एससीपी) के चरण 1 और चरण 2 का विस्तार पूरा हो गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जगह तैयार हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस अपग्रेडेशन से यात्रियों का प्रतीक्षा समय कम हो गया है और सुविधा बढ़ गई है।

संबंधित खबरें

बता दें, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का 3 चरणों में विस्तार करने का निर्देश दिया था। इसमें चरण एक का काम 31 मार्च 2023 को और चरण 2 का काम 30 जून 2023 को पूरा हो चुका है। इससे टर्मिनल की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त जगह तैयार हुई है, जिससे यात्रियों के लिए आसानी सुनिश्चित हुई है और इस तरह भीड़भाड़ कम करने में मदद मिली है।

संबंधित खबरें

सीनियर सिटीजन, विकलांगों को मिलेगी प्राथमिकता

संबंधित खबरें
End Of Feed