Mumbai: ज्वेलरी शॉप में लूटपाट, हेलमेट पहनकर दुकान में घुसे 3 बदमाश; देखें Video

मुंबई में तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था। इसके साथ ही ज्वेलरी शॉप में उनहोंने स्टाफ को डराया धमकाया और ज्वेलरी लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए-

mumabi

नवी मुंबई में तीन बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में की लूटपाट

Mumbai: मुंबई से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां बंदूक के दम पर एक ज्वेलरी शॉप को लूट लिया गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बदमाशों से लूटपाट को अंजाम देते समय भी गोलियां चलाई, इसके बाद ज्वेलरी लेकर भागते हुए फायरिंग की। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार मामला खारघर इलाके का है। जहां लुटेरों ने बंदूक की नोक इस घटना को अंजाम दिया और फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए।

गटनपॉइंट पर की लूटपाट

घटना कल रात करीब 10:00 बजे नवी मुंबई के सेक्टर 35 के एक ज्वेलरी शॉप की है, जहां तीन लुटेरे बंदूक लेकर घुसे और दुकान में लूटपाट की। इस लूट के दौरान लुटेरों ने कुछ गोलियां चलाईं। भागते समय लुटेरों ने फिर से कुछ राउंड फायरिंग की। इससे घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों नकाबपोश लुटेरों की तलाश में टीमें गठित की हैं और तीनों लुटेरों की तलाश की जा रही है।

ज्वेलरी लेकर फायरिंग करते हुए फरार

घटना की सीसीटीव फुटेज भी सामने आया है। जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि मुंबई से सटे खारघर इलाके में बंदूक की नोक पर तीन लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसे। वहां के स्टाफ डराया-धमकाया। दुकान के अंदर गोलियां चलाई और ज्वेलरी लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | मुंबई (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited